मध्यप्रदेश : कमलनाथ सरकार के मंत्री ने 'शत्रु' के विनाश के लिए किया यह खास अनुष्ठान

MP Govt Crisis: कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने देवी की शरण में जाकर उन्हें अनुष्ठान करके मनाने की कोशिश की, बगलामुखी मंदिर में 'शत्रु विनाशक हवन' किया

मध्यप्रदेश : कमलनाथ सरकार के मंत्री ने 'शत्रु' के विनाश के लिए किया यह खास अनुष्ठान

MP Govt Crisis: कमलनाथ सरकार के मंत्री मंत्री पीसी शर्मा ने नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर में 'शत्रु विनाशक हवन' किया.

खास बातें

  • नलखेड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में पीसी शर्मा ने किया अनुष्ठान
  • कहा- भक्तों के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए आए थे
  • हमारे साथ अब भी कांग्रेस और सहयोगी दलों के 121 विधायक
भोपाल:

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर संकट के बादल छाये हुए हैं. कांग्रेस (Congress) सरकार के पतन के हालात बन चुके हैं. ऐसे समय में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने शनिवार को देवी की शरण में जाकर उन्हें अनुष्ठान करके मनाने की कोशिश की. उन्होंने आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में खास किस्म का 'शत्रु विनाशक हवन' किया. यह हवन नलखेड़ा के देवी बगलामुखी के मंदिर में किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस से विदा लेने, बीजेपी (BJP) में शामिल होने और उनके समर्थक मंत्रियों, विधायकों के भी सरकार का साथ छोड़ते हुए इस्तीफे देने से मध्यप्रदेश सरकार डगमगाने लगी है. सरकार को संकट से उबारने के लिए मंत्री गण अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं.                 

जब पीसी शर्मा से इस विशेष हवन के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''मैं धार्मिक और आध्यात्मिक मामलों का भी मंत्री हूं. इसलिए मैं यहां आने वाले भक्तों के लिए चल रहे विभिन्न सरकारी कार्यों का जायजा लेने के लिए आया था.''

पीसी शर्मा ने कहा कि ''हम मां बगलामुखी मंदिर में हैं, इसलिए हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमारे साथ अब भी कांग्रेस और सहयोगी दलों के 121 विधायक हैं. जब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाएगा, तो हमारे समर्थन में चार से पांच और विधायक होंगे.''

8p2uucpc

राजस्थान में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन और कांग्रेस व सरकार के समर्थक कुल 80 विधायकों ने सिकार जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में प्रार्थना की थी. खाटू श्याम मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. इस मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.

VIDEO : सिंधिया समर्थकों और विरोधियों में टकराव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com