विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 26, 2020

मध्‍य प्रदेश: रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या

घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पड़ोसियों को मिली. गोविन्द राम अपने तीन मंतिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते थे जबकि मकान में चार-पांच किरायेदार भी रहते हैं.

Read Time: 8 mins
मध्‍य प्रदेश: रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या
घटनास्‍थल का मुआयना करती हुए पुलिस टीम
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) शहर के राजीव नगर क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्‍यों की बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में पति-पत्नी और उनकी 21 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत अनेक पुलिस अधिकारी  घटनास्थल पर पहुंच गए है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विनोबा नगर इलाके के राजीव नगर स्थित मकान नंबर 61 में रहने वाले गोविन्द राम सोलंकी (50 वर्ष), उनकी पत्नी शारदा (45 वर्ष) और पुत्री दिव्या 22 की अज्ञात हमलावरों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक गोविन्द राम सोलंकी स्टेशन रोड क्षेत्र में हेयर सैलून चलाते थे जबकि उनकी पुत्री दिव्या नर्सिंग की पढाई कर रही थी.

Advertisement

भाई और भाभी की रॉड मारकर हत्‍या की और फेंक आया शव, आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पड़ोसियों को मिली. गोविन्द राम अपने तीन मंतिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते थे जबकि मकान में चार-पांच किरायेदार भी रहते हैं. सुबह करीब 8:30 बजे जब पडोसियों नें गोविन्द राम के घर का दरवाजा खुला देखा तो शंका होने पर अंदर झांका. भीतर तीनों के रक्तरंजित शव पड़े थे. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम, पुलिस डॉग इत्यादि पहुंचे और मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है.

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पतंजलि की एक और गड़बड़ी आई सामने, ASCI ने 26 विज्ञापनों को बताया "भ्रामक"
मध्‍य प्रदेश: रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या
रायबरेली और अमेठी में वोटिंग खत्म, जानें राहुल-स्‍मृति की सीट पर कितने पड़े वोट
Next Article
रायबरेली और अमेठी में वोटिंग खत्म, जानें राहुल-स्‍मृति की सीट पर कितने पड़े वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;