कोरोना के मोर्चे पर सुधार के संकेत? देश में COVID-19 के एक्टिव केस 6 लाख से नीचे

देश में रोजाना ठीक होने वाली मरीज़ों की संख्या अच्छी-खासी है. पिछले 24 घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं. 

कोरोना के मोर्चे पर सुधार के संकेत? देश में COVID-19 के एक्टिव केस 6 लाख से नीचे

6 अगस्त के बाद पहली बार COVID के सक्रिय मामले छह लाख से नीचे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. हाल के दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases) में भी गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों (गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 6 लाख से नीचे आ गए हैं, जो कि 18 सितंबर को 10 लाख से ऊपर थे. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,94,386 रह गई है. 6 अगस्त के बाद पहली बार COVID के सक्रिय मामले छह लाख से नीचे आए. इसकी वजह संक्रमण के नए मामलों में कमी और नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की अधिक संख्या है. इसे कोरोना के मोर्चे पर सुधार के संकेत के रूप में देखा जा सकता है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 48,648 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 80,88,851 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 563 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई है. देश में अब तक कुल 1,21,090 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

राहत वाली बात यह है कि देश में रोजाना ठीक होने वाली मरीज़ों की संख्या अच्छी-खासी है. पिछले 24 घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में कुल 73,73,375 मरीज़ जानलेना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. 

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.49 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.80 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.     

वीडियो: देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 48648 नए मामले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com