चुनाव से पहले TMC के बागी उठा रहे सिर! सुवेंदु अधिकारी की मुलाकातें ममता के लिए खड़ी कर रही मुश्किलें

विधायकी पद छोड़ चुके सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को पार्टी के दो बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की, जिन्होंने ममता बनर्जी सरकार के साथ असंतुष्टि जताई है, ऐसे में ममता के सामने बागियों की समस्या और बड़ी हो सकती है.

चुनाव से पहले TMC के बागी उठा रहे सिर! सुवेंदु अधिकारी की मुलाकातें ममता के लिए खड़ी कर रही मुश्किलें

TMC में बागी नेताओं के सुर उठने लगे हैं, ऐसे में ममता की बढ़ेगी मुश्किल. (फाइल फोटो)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए हालात मुश्किल हो रहे हैं. बुधवार की रात को यहां पर हुई एक मीटिंग से यह भी साफ हो रहा है कि ममता बनर्जी को बागियों की जितनी चिंता है, स्थिति उससे ज्यादा चिंताजनक है. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) ने बुधवार को बहुत नाटकीय तरीके विधानसभा जाकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन इसके बाद वो दो घंटे ड्राइव करके पार्टी के ही एक सांसद सुनील मंडल के घर पहुंचे.

सुनील मंडल किसी शोक सभा में थे और आधिकारिक तौर पर अधिकारी उन्हें सांत्वना देने गए थे लेकिन यह मुलाकात पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की मीटिंग निकल गई. उनके साथ आसनसोल के बाहुबली विधायक जितेंद्र तिवारी भी थे. उनकी शिकायत है कि राजनीतिक कारणों से उनकी ही सरकार ने उनके शहर को केंद्रीय फंड देने से मना कर दिया है. बुधवार को एक बैठक में उनके दिए भाषण से टीएमसी को फिक्र होनी चाहिए.

सुनील मंडल ने खुद कुछ घंटे पहले ही प्रशांत किशोर के साथ अपनी असंतुष्टि जताई थी, जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं. उन्होंने किशोर के संगठन I-PAC पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'जो लोग बगावत की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि वो गुस्से में हैं क्योंकि वो ग्राउंड पर पकड़ खो रहे हैं और अब आवाज उठाने को मजबूर हो रहे हैं. पार्टी खुद सुधार क्यों नहीं ला रही है? यह सबके गुस्से की वजह लग रही है. ये I-PAC के लोग हमें क्यों बता रहे हैं कि हम क्या करें, क्या न करें. यहां तक कि यह भी हम किस रंग की शर्ट पहनें? तो फिर नेताओं की भूमिका का क्या? हम तृणमूल से बात करना चाहते हैं. अगर वो हमारा नजरिया समझते हैं तो ठीक है, वर्ना हम देखेंगे.'

यह भी पढ़ें : इस चाल में तो ममता बनर्जी पर भारी पड़ गए अमित शाह

सुवेंदु अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है कि वो शनिवार को बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन रिपोर्ट्स बताते हैं कि उस दिन वो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बड़े जोर-शोर से बीजेपी जॉइन करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह खुद  शनिवार को बंगाल जाने वाले हैं. ऐसे में बहुत से टीएमसी के नेता पार्टी छोड़ने की कगार पर हैं और कई अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

जितेंद्र तिवारी ने एक बैठक में कहा कि 'यह तथ्य है कि टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद सबसे पॉपुलर नेता सुवेंदु अधिकारी हैं. आप इससे मना नहीं कर सकते. नेताओं को मतभेद दूर करने चाहिए थे. उन्हें पूछना चाहिए था कि अधिकारी को क्या समस्या थी और उन्हें दूर करना चाहिए था. लेकिन वो तो मुझ जैसे छोटे नेता की समस्या भी दूर नहीं कर पा रहे तो फिर सुवेंदु अधिकारी का क्या करेंगे.' उन्होंने कहा, 'वो सबकुछ अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं. लेकिन अगर पार्टी चली गई तो आपके पास क्या बचेगा? पार्टी को तो बचाइए.'

हालांकि, मुख्यमंत्री कैंप में अधिकारी को लेकर आक्रामकता दिख रही है, पार्टी के वरिष्ठ सांसद ने उनपर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी को बीजेपी में साइडलाइन कर दिया जाएगा, 

Video: TMC नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधायकी छोड़ी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com