फारूक अब्दुल्ला के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने दी बधाई, 'मुश्किल वक्त' में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

फारूक अब्दुल्ला के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने दी बधाई, 'मुश्किल वक्त' में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया

ममता बनर्जी ने 'फारूक अब्दुल्ला जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि वह 'मुश्किल समय' में उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने अब्दुल्ला से सकारात्मक बने रहने की अपील की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. बनर्जी ने ट्वीट किया, 'फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. यह आपके लिए मुश्किल समय है. हम आपके साथ खड़े हैं. कृपया सकारात्मक बने रहिए. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.' 

अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक है सौरव गांगुली का BCCI चीफ बन जाना...

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ममता सरकार पर हमला- 'दुर्गा पूजा महोत्सव में अपमानित महसूस किया' 

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद 82 साल के अब्दुल्ला को पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया था. अब्दुल्ला और बनर्जी के अच्छे संबंध हैं और उन्होंने 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित 'एकजुट भारत रैली' में भी भाग लिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले में सियासत तेज, राज्यपाल ने ममता सरकार को घेरा