Share Market : क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, 15,300 के ऊपर निफ्टी मजबूत

Sensex, Nifty Today : क्लोजिंग बेल के साथ BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पूरे ट्रेडिंग में बाजर में उतार-चढ़ाव बना रहा.

Share Market : क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, 15,300 के ऊपर निफ्टी मजबूत

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा ट्रेडिंग सेशन.

खास बातें

  • शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन
  • मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
  • सेंसेक्स 52k और निफ्टी 15k के ऊपर मजबूत
नई दिल्ली:

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है. सोमवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, क्लोजिंग बेल के साथ BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पूरे ट्रेडिंग में बाजर में उतार-चढ़ाव बना रहा. बाजार बंद होने के साथ बीएसई सेंसेक्स 49.96 अंक टूटकर 52,104.17 और एनएसई निफ्टी 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15,313.45 अंक पर बंद हुआ है.

आज के ट्रेडिंग सेशन के बाद कुल 1354 शेयरों में तेजी आई है, 1573 शेयर गिरे हैं और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. आज आईटी, बैंकिंग और FMCG सेक्टरों में बिकवाली दिखी है.

आज सुबह ओपनिंग में दोनों इंडेक्स उछाल के साथ खुले थे. सेंसेक्स ने खुलते ही 52,400 का आंकड़ा पार कर लिया था. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स 308.17 अंकों यानी 0.59 फीसदी की उछाल लेकर 52,462 के आंकड़े पर ट्रेड करने लगा. वहीं, निफ्टी भी 15,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग ट्रेड में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सात शेयर लाल निशान में थे और बाकी 23 शेयर हरे निशान में खुले. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एशियाई बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजारों में भी दिख रहा है. खासकर, जापान का सबसे पुराना स्टॉकमार्केट इंडेक्स निक्केई 30 सालों में पहली बार 30,000 के आंकड़े को पार कर गया है. जापान की अर्थव्यवस्था में पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की वृद्धि की खबर से निक्केई 225 पहली बार तीन दशक से भी अधिक समय में 30,000 अंक को पार कर गया है, जिसका असर दिख रहा है.