ब्लू व्हेल गेम से अपने बच्चों को इन तरीकों से रख सकते हैं दूर, जानें सेटिंग्स

आइए, आज हम आपको बताते हैं एक बेहद आसान तरीका, जिसकी मदद से आप अपने बाल-गोपालों को इस खतरनाक गेम से दूर रख पाएंगे.

ब्लू व्हेल गेम से अपने बच्चों को इन तरीकों से रख सकते हैं दूर, जानें सेटिंग्स

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • ब्ले व्हेल का कहर थम नहीं रहा है
  • बच्चे इस इंटरनेट गेम के चक्कर में जान गंवा रहे हैं
  • आइए जानें कि अपने बच्चों को इससे कैसे दूर रखें
नई दिल्ली:

ब्लू व्हेल गेम की वजह से दुनिया के कई देशों से मिल रही बच्चों के आत्महत्या कर लेने की ख़बरें पिछले कई दिनों से हमें विचलित कर रही हैं, और रह-रहकर हर शख्स के दिमाग में अपने बच्चे कौंध जाते हैं, और हर शख्स यह सोचने लगता है कि कैसे वह इस गेम को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रख सकता है...

पढ़ें- ब्लू व्हेल के चक्कर में एक और छात्र ने कर ली खुदकुशी

आइए, आज हम आपको बताते हैं एक बेहद आसान तरीका, जिसकी मदद से आप न सिर्फ अपने बाल-गोपालों को इस खतरनाक गेम से दूर रख पाएंगे, बल्कि ऐसी व्यवस्था भी कर पाएंगे, ताकि वे इस इलाज की कोई काट न ढूंढ सकें...

...तो अपना स्मार्टफोन उठाइए, और हमारे इन निर्देशों का पालन कीजिए...

1. गूगल प्लेस्टोर खोलिए...
2. सेटिंग्स में जाइए...
3. पेरेन्टल कन्ट्रोल में जाइए...
4. अगर पेरेन्टल कन्ट्रोल ऑफ है, तो उसे एनेबल कीजिए...
5. जैसे ही आप इस एनेबल करने की कोशिश करेंगे, फोन आपको एक पासवर्ड बनाने के लिए कहेगा... पासवर्ड ऐसा बनाइए, जो आपके बच्चों की जानकारी में न हो, और इसके बारे में उन्हें बताइए भी मत...
6. पासवर्ड को दोबारा टाइप कर उसे कन्फर्म करें...
7. इसके बाद 'ऐप्स एंड गेम्स' पर क्लिक करें...
8. इसमें आपको कई विकल्प नज़र आएंगे, जिसमें से आप 'रेटेड फॉर 3+' को चुनिए, और सेव कर दीजिए...
9. गेम्स की ही तरह आप अपने फोन पर देखे-सुने जाने वाले मूवीज़ और म्यूज़िक को भी नियंत्रित कर सकते हैं...
10. बस, अब आप निश्चिंत हो सकते हैं, क्योंकि इसके बाद आपके बच्चे चाहकर भी किसी भी तरीके से आपके फोन में ब्लू व्हेल गेम को इन्स्टॉल नहीं कर पाएंगे..

VIDEO: ब्लू व्हेल गेम से स्टूडेंट को बचाया...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com