
#MeToo : विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट में घटना का जिक्र किया है.
तनुश्री दत्ता के बाद अब लेखक और निर्माता-निर्देशक विंता नंदा यौन शोषण के मुद्दे पर सामने आई हैं. #MeToo की कड़ी में सामने आ रही तमाम घटनाओं में उनके साथ हुई घटना शायद सबसे डरावनी है. विंता नंदा ने अपने फेसबुक पेज पर घटना का सिलसिलेवार ब्योरा दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल 'तारा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले और इंडस्ट्री में 'संस्कारी' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता का जिक्र किया है और उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. विंता नंदा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग आलोक नाथ का नाम ले रहे हैं, जिन्हें अक्सर 'संस्कारी अभिनेता' भी कहा जाता है और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
विंता नंदा ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कथित तौर पर उनके साथ रेप किया और इससे पहले उसने धारावाहिक 'तारा' की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ भी बदतमीजी की. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में नवनीत निशान का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने आगे लिखा है, अभिनेता का व्यवहार इसके बाद और खराब होता चला गया है और नंदा और प्रोडक्शन के अन्य सहयोगियों ने अभिनेता को हटाने का मन बना लिया है. बाद में चैनल के दबाव की वजह से 'तारा' को बीच में ही बंद कर दिया गया और नंदा के दूसरे शो भी कैंसिल कर दिये गए.
If side heroes like #AlokNath can use their power to get their own way and commit a crime, how much abuse these superstars must be spreading with their clout!?
— Kru (@Achari_Nimboo) October 8, 2018
विंता नंदा की आगे की कहानी और भी डरावनी है. उनके मुताबिक अभिनेता ने उन्हीं के घर में रेप किया और मारपीट की. सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि उसने दूसरी बार भी ऐसा ही किया. उन्होंने आगे लिखा है, 'विडंबना यह है कि जो शख़्स वास्तव में जानवर है, उसे लोग इंडस्ट्री में 'संस्कारी' के नाम से जानते हैं'. विंता नंदा की यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनके समर्थन में खड़े हुए हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
Holy!!!#Metoo#AlokNathhttps://t.co/O2CUMJM6AG
— Hunain (@Hunain) October 8, 2018
भले ही विंता नंदा ने सीधे तौर पर आलोक नाथ का नाम न लिया हो, लेकिन लोग आलोक नाथ का नाम लेते हुए उनके दोहरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ, घटना सामने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने कहा है कि वह आलोक नाथ को शो-कॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी करने जा रही है. सिंटा की तरफ अभिनेता सुशांत सिंह विंता नंदा से माफी मांगते हुए उन्हें मामले में शिकायत करने को कहा है और सहयोग का भरोसा दिया है.
Dear @vintananda I am so so sorry. As @CintaaOfficial a show-cause Notice will be sent to @aloknath first thing in the mrng, why he shudnt b expld. Unfortunately we’ve to follow the due process. I urge u to file a complaint against this vile creature, we extend u full support.
— sushant singh (@sushant_says) October 8, 2018