अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को एनडीए के बाहर से भी समर्थन मिला : अनंत कुमार

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अन्नाद्रमुक ने सरकार का समर्थन किया, बीजद और टीआरएस ने सदन का बहिष्कार किया

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को एनडीए के बाहर से भी समर्थन मिला : अनंत कुमार

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

अन्नाद्रमुक ने सरकार का समर्थन किया और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मत दिया. यह जानकारी शुक्रवार को यहां संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दी. 

लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से जीत हासिल की. वोट के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव काफी अंतर से परास्त हो गया. 

VIDEO : अविश्वास प्रस्ताव गिरा

अनंत कुमार ने कहा , ‘‘ जैसा कि मैंने आपको बताया, हमें राजग के बाहर के दलों का भी समर्थन मिला. अन्नाद्रमुक ने हमारा समर्थन किया. बीजद और टीआरएस ने सदन का बहिष्कार किया. ’’   

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com