गुरुवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जिससे राजधानी में संक्रमण की दर बढ़कर करीब 13 फीसदी हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 6715 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,16,653 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत हो गई. 27 जून के बाद पहली बार एक दिन में इतनी मौत हुई है. यहां अब तक कुल 6769 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5289 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,71,155 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घण्टे में हुए 52,294 टेस्ट (RT-PCR- 15,704 एंटीजन- 36,590) हुए. अब तक कुल 49,32,727 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में होम आइसोलेशन में अभी 23,411 मरीज हैं. जबकि कंटेंमेंट जोन की संख्या 3,684 है.
संक्रमण दर 12.84 फीसदी
रिकवरी दर 89.08 फीसदी
सक्रिय मरीज़ों की दर 9.29 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.62 फीसदी
सक्रिय मरीजों की संख्या 38,729
(सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या)
'कोरोना से बचाव के लिए डिसइंफेक्शन टनल्स को लेकर जारी करें दिशा-निर्देश'- SC ने केंद्र से कहा
बता दें कि कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अब COVID-19 से हर रोज ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,315 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं