इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे गिरफ्तार, हिरासत में बीतेगी रात

कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया है.

इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे गिरफ्तार, हिरासत में बीतेगी रात

खास बातें

  • कांग्रेस विधायक नितेश राणे गिरफ्तार
  • इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने का मामला
  • हिरासत में ही बीतेगी विधायक की रात
नई दिल्ली:

कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया है. राणे और उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. राणे और उनके समर्थकों ने एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंका था और  फिर इंजीनियर को पुल से बांध दिया गया था. सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदाम ने बताया, 'नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों को कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया जाएगा.' 

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज का अपना बंगला बेचा, 5 लोगों ने मिलकर खरीदा

नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कहा था, 'अब से मैं खुद हाईवे के रिपेयर के काम की निगरानी करूंगा और वो भी हाथ में डंडा लेकर. मैं हर दिन सुबह 7 बजे यहां पहुंच जाऊंगा. मैं देखता हूं कि कैसे सरकार का तंत्र हमसे जीतता है. हमारे पास उनकी उग्रता से निपटने की दवा है.'

हालांकि अपने बेटे नितेश राणे और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी अधिकारी पर हमला करने के मामले पर राज्‍यसभा सांसद नारायण राणे ने कहा, 'यह गलत है. हाईवे के मामले पर प्रदर्शन ठीक है लेकिन उसके समर्थकों द्वारा हिंसा गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता.'

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि कांकावाली में मुंबई-गोवा हाईवे के पास एक पुल पर कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे और उनके समर्थकों ने इंजीनियर प्रकाश शेडकर पर कीचड़ फेंका. उसके बाद उन्होंने इंजीनियर को नदी के ऊपर पुल पर बांध दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है.

पीएम मोदी ने सांसदों को दी फिट रहने की सलाह, कहा- 40 से ऊपर हैं तो नियमित हैल्थ चैकअप कराएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो में देख सकते हैं कि विधायक अपने समर्थकों के साथ पुल पर खड़े हैं और इंजीनियर उन सबके बीच में हैं. तभी एक युवक उन्हें धक्का देता है और बाकी तीन-चार लोग उन पर कीचड़ डालते हैं. उसके बाद इंजीनियर को फिर धक्का दिया जाता है और पुल पर लगे सरिए से बांध दिया जाता है.