पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी पर गोलाबारी की, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

पाक ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी पर गोलाबारी की, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

प्रतीकात्मक फोटो.

जम्मू:

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर दो सेक्टरों में रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इससे एक दिन पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बिना उकसावे की गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी में चार आतंकी शिविरों और पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों पर भारी गोलाबारी की थी. इसमें उनके छह से दस जवान और इतने ही आतंकवादी मारे गए थे.

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज दोपहर करीब तीन बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और केरनी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया.'' उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

जम्मू-कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए पर्दे के पीछे से...

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तंगधार सेक्टर में गोलीबारी की थी जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक भी मारा गया था. इसमें तीन अन्य लोग भी घायल हो गए थे.

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले- बिना नोटिस दिए पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद की

VIDEO : अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)