गुरुग्राम के लोग चिंता में पड़े, कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब

Coronavirus: दिल्ली एनसीआर के हिस्से हरियाणा के शहर गुरुग्राम में गुरुवार को कोविड-19 के 191 केस सामने आए, छह लोगों की मौत

गुरुग्राम के लोग चिंता में पड़े, कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने गुरुग्राम की जनता की चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में गुरुग्राम में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है. यहां अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 19 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को यहां एक बार फिर 191 कोरोना के केस सामने आए हैं. 36 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2737 हो गई है.

गुरुग्राम में अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 859 हो गई है. अब कुल एक्टिव केस 1859 हैं. यहां अनलॉक-1 में ग्यारह दिनों में 1963 मामले सामने आए हैं. 27 मई से 31 मई, यानी पांच दिनों में 457 केस आए थे. जबकि 22 मार्च से 26 मई तक, यानी 66 दिनों में कोरोना के केस मात्र 317 थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमितों के एक जून को 129 केस, 2 जून को 160 केस, 3 जून को 132 केस, 4 जून को 215 केस, 5 जून को 153 केस, 6 जून को 129, 7 जून को 230 केस, 8 जून को 243 केस, 9 जून को 164 केस, 10 जून को आए 217 केस और 11 जून को आए 191 मामले सामने आए हैं.