विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

NDTV से बोले शरद पवार- PM मोदी ने सुप्रिया सुले के लिए किसी भी पद की नहीं की थी पेशकश, हालांकि उन्होंने...

NDTV से बातचीत में शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी पद की पेशकश नहीं की थी, हालांकि उन्होंने यह कहा था कि वह अच्छा काम कर रही हैं.

NCP प्रमुख शरद पवार ने NDTV से कई मुद्दों पर बात की.

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में जारी उठापटक खत्म हो चुकी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अहम भूमिका निभाई. NDTV ने शरद पवार से इन्हीं मुद्दों को लेकर खास बातचीत की. शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी पद की पेशकश नहीं की थी, हालांकि उन्होंने यह कहा था कि वह अच्छा काम कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति बनाए जाने की खबरों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति के पद को लेकर भी कोई बात नहीं हुई थी.

बातचीत के दौरान शरद पवार ने बताया कि यह सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी और यह गठबंधन पूरे पांच साल के लिए हुआ है. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर कोई भी फैसला पार्टी करेगी. NCP प्रमुख से जब अजित पवार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि वह कुछ ऐसा कदम उठाएंगे.

शरद पवार (Sharad Pawar) से जब शिवसेना (Shiv Sena) के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद ही इस बारे में सभी बातें शुरू हुईं. शरद पवार ने कहा कि चुनाव से पहले शिवसेना के साथ गठबंधन के बारे में कभी नहीं सोचा था. चुनाव के बाद ही शिवसेना के साथ बातें शुरू हुईं. उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ काम करना बीजेपी के साथ काम करने से ज्यादा आसान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: