तीन शहरों के वैक्सीन दौरे पर निकले पीएम मोदी गुजरात, हैदराबाद के बाद पुणे पहुंचे

COVID-19 Vaccine Review: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे.

तीन शहरों के वैक्सीन दौरे पर निकले पीएम मोदी गुजरात, हैदराबाद के बाद पुणे पहुंचे

COVID-19 Vaccine Development Review: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टिट्यूट पहुंचे

अहमदाबाद/पुणे/ हैदराबाद:

कोरोनावायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शनिवार को तीन शहरों के दौरे के तहत अपने आखिरी पड़ाव पर पुणे पहुंचे. यहां पीएम मोदी सीरम इंस्टिट्यूट पहुंचे. सीरम इंस्टिट्यूट कोरोना वैक्सीन ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका के साथ मिलकर बना रही है.

इसस पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र पहुंच कर कोरोना वैक्सीन विकास के संबंध में जानकारी ली. हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना केंद्र पर उतरने के बाद तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने  प्रधानमंत्री का स्वागत किया. 

इससे पहले, पीएम मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली थी. पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने के काम में जुटी के प्रयासों की सराहना भी की. साथ ही कहा कि भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी ने प्लांट के बाहर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया. इस काम में लगी टीम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं. इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है."

भारत बायोटेक कोविड-19 की रोकथाम के लिए संभावित टीके कोवैक्सिन (Covaxin) का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है जिसका तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. भारत बायोटेक की बीएसएल-3 (जैव-सुरक्षा स्तर 3) इकाई में टीके का विकास किया जा रहा है और यहीं इसका उत्पादन किया जाएगा..

भारत बायोटेक के संयंत्र में करीब एक घंटा बिताने के बाद मोदी पुणे रवाना होंगे जहां वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) जाएंगे. एसआईआई ने कोविड-19 टीके के लिए वैश्विक दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री एसआईआई परिसर शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचेंगे और यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे.

(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: वैक्सीन तैयारी की समीक्षा को अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com