PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट करके कही यह बात

2004 से 2014 तक यूपीए सरकार की अगुवाई करने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज 88 साल हो गए हैं. पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट करके कही यह बात

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन पर बधाई, बोले- भगवान आपको... नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को उनके जन्मदिन पर शनिवार को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन (Manmohan Singh Birthday) की बधाई. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वह उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दें."

2004 से 2014 तक यूपीए सरकार की अगुवाई करने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज 88 साल हो गए हैं. पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मनमोहन सिंह को बधाई देते हुए ट्वीट किया 'भारत प्रधानमंत्री में डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरह गहराई की अनुपस्थिति को महसूस कर रहा है. उनकी (डॉक्टर मनमोहन सिंह) ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आने वाला उनका साल बेहतर हो. #HappyBirthdayDrMMSingh.'

मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. उनका जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 को हुआ था. डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पंजाब और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. मनमोहन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी के अलावा दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाया भी है. वह भारत में योजना आयोग के प्रमुख रह चुके हैं.

प्रियंका गांधी के इंटरव्यू को लेकर चल रही खबरों के बीच कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को लेकर किया खुलासा

मनमोहन सिंह देश के विद्वान अर्थशास्त्रियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. वह पीवी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे थे. भारत के आर्थिक सुधारों की दिशा में मनमोहन सिंह का नाम हमेशा लिया जाता है लेकिन उन्होंने कभी इसका क्रेडिट नहीं लिया. वह वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com