विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 29, 2019

Fit India Movement: पीएम मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, बोले- स्वार्थ से स्वास्थ्य की ओर जाना है...

Fit India movement 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की. आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती है.

Read Time: 3 mins
Fit India Movement: पीएम मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, बोले- स्वार्थ से स्वास्थ्य की ओर जाना है...
Fit india movement 2019: फिट इंडिया मूवमेंट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लॉन्च
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'फिट इंडिया' मूवमेंट (Fit India Movement) की शुरुआत की. इस मौके पर उन्‍होंने कहा, ''बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, कुश्ती हो या फिर दूसरे खेल, हमारे खिलाड़ी हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं. स्पोर्ट्स का सीधा नाता है फिटनेस से, लेकिन आज जिस फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार स्पोर्ट्स से भी आगे बढ़कर है. फिटनेस (Fitness) एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है.'' आज आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती है. मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिन को 'नेशनल स्पोर्ट्स डे' के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के रूप में देश को एक महान स्पोर्ट्स पर्सन मिले थे.

पीएम मोदी ने कहा, ''...मेजर ध्यानचंद ने अपनी फिटनेस, स्टेमिना और हॉकी से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया था. मैं उन्हें नमन करता हूं. आज के दिन फिट इंडिया मूवमेंट जैसा पहल लॉन्च करने के लिए, हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए मैं खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बहुत बहुत बधाई देता हूं. आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है, जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं.''

मोदी कैबिनेट का फैसला : सिंगल ब्रांड रिटेल का काम होगा आसान, डिजिटल मीडिया में भी एफडीआई की इजाजत

फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के दौरान पीएम ने कहा, ''समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं. कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 8-10 किलोमीटर पैदल चल ही लेता था. फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया. अब स्थिति क्या है? टेक्नोलॉजी ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और अब वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने स्टेप्स चले, अभी 5 हजार स्टेप्स नहीं हुए, 2 हजार स्टेप्स नहीं हुए, अभी और चलिए.''

उत्तर प्रदेश में ‘फिट इंडिया मूवमेंट' के प्रभावी संचालन के लिए निर्देश हुए जारी

उन्होंने आगे कहा, ''भारत में डाइबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, आजकल हम सुनते हैं कि हमारे पड़ोस में 12-15 साल का बच्चा डाइबिटिक है. पहले सुनते थे कि 50-60 की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, लेकिन अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारत में लोकसभा चुनाव कराना कितना मुश्किल काम? कितने लोगों की होती है मेहनत और कितना खर्च हुआ
Fit India Movement: पीएम मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, बोले- स्वार्थ से स्वास्थ्य की ओर जाना है...
क्या पाकिस्तान ने भारत के सामने टेक दिए घुटने? समझिए नवाज शरीफ के कबूलनामे के मायने
Next Article
क्या पाकिस्तान ने भारत के सामने टेक दिए घुटने? समझिए नवाज शरीफ के कबूलनामे के मायने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;