विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 16, 2019

मालिक बेरहमी से कुचलता रहा गार्ड का चेहरा, वह मांगता रहा रहम की भीख, VIDEO आया सामने तो पुलिस ने की ये कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

Read Time: 3 mins
मालिक बेरहमी से कुचलता रहा गार्ड का चेहरा, वह मांगता रहा रहम की भीख, VIDEO आया सामने तो पुलिस ने की ये कार्रवाई
फर्म मालिक गार्ड को जूते से मारते हुए
बेंगलुरु:

बेंलगुरू की एक निजी फर्म के मालिक को अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वायरल हो रहे वीडियो में फर्म का मालिक सलीम खान अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. सलीम खान अपने नुकीले जूते से उसे बार-बार गार्ड के चेहरे पर मार रहा है. वहीं फर्श पर पड़ा हुआ गार्ड अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रहा है.

बेंगलुरु : हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

वीडियो में सलीम खान गार्ड को मारते हुए कहता है, 'तुम्हे यह करने के लिए किसने कहा था?' इसके जवाब में मार खाता हुआ गार्ड सिसकते हुए कहता है, 'नहीं, सर. मैं जिंदगी में फिर कभी नहीं करुंगा.'

इसके बाद सलीम खान गार्ड को उठाता है और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है. गार्ड चीखता हुआ नीचे गिर जाता है. इसी दौरान एक दूसरा व्यक्ति जो वीडियो में दिखाई नहीं देता सलीम खान को शांत रहने के लिए कहता है. एक दूसरे वीडियो में सलीम खान दूसरे गार्ड की गर्दन और चेहरे को दबाते हुए दिखाई देता. मार खाता हुआ गार्ड कहता है, 'मेरे को इतना मालूम नहीं है.' सलीम खान गार्ड को मारने के लिए जैसे ही अपना पैर उठाता डर से कांपता हुआ गार्ड कहता है, 'मुझे मारो, लेकिन मैं कुछ नहीं जानता सर.' 

इन्फोसिस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपये पर

बता दें, सलीम खान की फर्म 'बैंगलोर सुरक्षा बल' शहर के HSR इलाके में स्थित है. गार्ड और सलीम खान सभी असम से हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया और सलीम खान को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उन गार्डों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो मारपीट के बाद लापता हो गए थे. जांच के बारे में बताते हुए पुलिस उपायुक्त ईशा पंत ने कहा, 'इस वीडियो के आधार पर हमने बेंगलुरु के HSR पुलिस स्टेशन में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.' फिलहाल मारपीट के कारण का अभी पता नहीं चला है.

VIDEO : विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी HAL में हड़ताल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तेज रफ्तार कार ने चंद सेकेंड में खत्म कर दी 3 जिंदगियां, रौंगटे खड़े कर देगा हादसे का VIDEO
मालिक बेरहमी से कुचलता रहा गार्ड का चेहरा, वह मांगता रहा रहम की भीख, VIDEO आया सामने तो पुलिस ने की ये कार्रवाई
पुणे पोर्शे मामला : नाबालिग के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 
Next Article
पुणे पोर्शे मामला : नाबालिग के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;