उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, यूपी की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, यूपी की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर निशाना

खास बातें

  • प्रियंका गांधी का बीजेपी पर निशाना
  • उन्नाव मामले को लेकर किया ट्वीट
  • उनके ट्वीट पर रिएक्शन भी आने लगे हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ बोलने पर उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं.  प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया. उनके ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

उन्नाव रेप मामला: सुप्रीम कोर्ट चार केस करेगा दिल्ली ट्रांसफर, कहा- सुनवाई के वक्त कोर्ट में मौजूद हो CBI अधिकारी

6kbsr36g

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाराबंकी में एक छात्रा द्वारा पुलिस से सवाल किए जाने संबंधी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "अगर कोई रसूख वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? यह बाराबंकी की एक छात्रा का ''बालिका जागरूकता रैली'' के दौरान उप्र सरकार से पूछा गया सवाल है." यही सवाल आज उत्तर प्रदेश की हर महिला और बच्ची के मन में है. बीजेपी जवाब दो." प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस तरह बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: मंत्री के नामजद दामाद बोले- जिसे मैंने चुनाव में हराया, वही रच रहा है साजिश

गौरतलब है कि पिछले रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई भी होना है.

VIDEO: जानिए उन्नाव मामले में कब क्या हुआ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)