उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, अब बीजेपी नेताओं की लीपापोती सामने आ रही है, हम मजबूती से...

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उन्नाव बलात्कार मामला व पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं है.'

उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी, अब बीजेपी नेताओं की लीपापोती सामने आ रही है, हम मजबूती से...

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • कहा- ये सब सत्ता संरक्षण के बिना संभव नहीं
  • कांग्रेस न्याय की इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी
नई दिल्ली :

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की रेप पीड़िता ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रही है. परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट रेप के आरोपी जेल में बंद BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने ही करवाया था. एक्सीडेंट के बाद से ही तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उन्नाव बलात्कार मामला व पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं है. अब परतें खुल रही हैं व भाजपा नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है.' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, 'कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे.'  

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई (CBI) ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीबीआई (CBI) को यह मामला मंगलवार को ही सौंपा गया था. रविवार को हुई इस दुर्घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना करते हुए उससे अपने विधायक को संरक्षण न देने की मांग की थी. वहीं, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक बयान जारी कर कहा कि हमनें रायबरेली में हुई दुर्घटना की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने रायबरेली में हुए इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया था. 

CBI ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य 10 के खिलाफ दर्ज किया मामला 

इस घटना को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और द्रमुक ने सदन से वाकआउट किया था. तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने तो दो बार वॉकआउट किया. इस मुद्दे पर 30 से ज्यादा सदस्यों ने सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर हमें चाहिए न्याय के नारे लगाये. उनमें अधिकतर कांग्रेस के सांसद थे. कांग्रेस, सपा, बसपा ने इस विषय पर संसद के बाहर भी भाजपा को घेरने की कोशिश की और आरोप लगाया कि भाजपा अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दे रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: उन्नाव मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा