हिमाचल प्रदेश में मोदी की सभा को पीछे छोड़ेगी राहुल की आज की रैली : वीरभद्र सिंह

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित करेंगे, थीम है - ‘विकास से विजय की ओर’

हिमाचल प्रदेश में मोदी की सभा को पीछे छोड़ेगी राहुल की आज की रैली : वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह का दावा है कि शनिवार को मंडी में राहुल गांधी की रैली बिलासपुर में हुई मोदी की रैली से बड़ी होगी.

शिमला:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दावा किया है कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर रैली से बड़ी होगी.

सिंह ने कहा कि मंत्री, अन्य जन प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी रैली में मौजूद रहेंगे. रैली का थीम है - ‘विकास से विजय की ओर.’ उन्होंने कहा कि लोग खुद ही भीड़ देखेंगे. हम बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े नहीं देंगे जैसा कि कई अन्य पार्टियां करती हैं. लेकिन निश्चित तौर पर भीड़ तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन वाली रैली से बड़ी होगी.

VIDEO : हिमाचल कांग्रेस में बगावत

सिंह ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करने वाली टिप्पणी करना भाजपा नेता की शैली का हिस्सा है. गौरतलब है कि ठाकुर ने कहा था कि राहुल जहां कहीं जाते हैं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने शांतिपूर्ण सह अस्तित्व और सामाजिक सौहार्द के लिए लोगों से महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों का पालन करने का अनुरोध किया.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com