दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज भी सुबह हुई बारिश, बढ़ी ठिठुरन

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी. जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ये इलाका शीतलहर की चपेट में आ चुका है.

दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज भी सुबह हुई बारिश, बढ़ी ठिठुरन

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज  दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी. जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ये इलाका शीतलहर की चपेट में आ चुका है.

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इन प्रभावों के कारण 4 से 6 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस अवधि में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com