रामविलास पासवान ने कहा- अयोध्या मसले का समाधान अदालत के फैसले से निकलना चाहिए

रामविलास पासवान ने कहा- अयोध्या मसले का समाधान अदालत के फैसले से निकलना चाहिए

पासवान ने यह भी कहा कि मोदी की सुनामी में खासतौर पर उत्तर प्रदेश में पूरे विपक्ष का सफाया हो गया है.(फाइल फोटो)

पटना:

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के जटिल मुद्दे का समाधान कानूनी तौर पर निकलना चाहिए. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ''अयोध्या का समाधान अदालत के फैसले से निकलना चाहिए.''

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने जैसे विवादास्पद मुद्दों पर कुछ नहीं कहा और इसके बजाय उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार समाप्त करने और विकास के नाम पर वोट मांगे.'' पासवान ने कहा कि मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता से गरीबों के सशक्तीकरण, विकास और भ्रष्टाचार उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई है और योगी आदित्यनाथ सरकार को इस दिशा में बढ़ना चाहिए.

उन्होंने हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार की सफलतापूर्वक अगुआई के लिए मोदी की प्रशंसा की. पासवान ने कहा, ''मोदी की सुनामी में खासतौर पर उत्तर प्रदेश में पूरे विपक्ष का सफाया हो गया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com