कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- CBI बीजेपी की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा’ बन गई है

कांग्रेस ने सीबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों में कथित टकराव संबंधी खबर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- CBI  बीजेपी की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा’ बन गई है

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
  • कहा- CBI बीजेपी की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा’ बन गई है
  • सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने सीबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों में कथित टकराव संबंधी खबर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की यह प्रमुख जांच एजेंसी इस सरकार में भाजपा की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा संगठन’ बन गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एक जमाने में प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके साथी मंत्री (जेटली) बार-बार ये कहा करते थे कि सीबीआई को बंधक बनाकर रखा गया है. आज सीबीआई के जो हालात हैं, उनको देखकर देश के हर नागरिक को चिंता होगी.’’

यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र के लिए सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग, इन विधेयकों को पारित कराना है प्राथमिकता

उन्होंने दावा किया, ‘‘सीबीआई आज एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जो लाइलाज हो गई है. कागजात अब सार्वजनिक पटल पर आए हैं, उससे ये साफ है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो में ऐसे अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बड़े-बड़े पदों पर लिया जा रहा है, जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और जिनके खिलाफ सीबीआई की जांच लंबित है.’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रतिनियुक्ति के लिए सिफारिश कौन कर रहा है? सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई अब भारतीय जनता पार्टी की पिट्ठू और मुखौटा संगठन बन गई है. मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों की प्रताड़ना के लिए कर रही है. अब ये जग जाहिर है.’’ 

VIDEO: मुकाबला : क्या आर्थिक मुद्दों पर लड़ा जाएगा 2019 का चुनाव?
केरल में कांग्रेस नेता शशि थरूर के कार्यालय पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ गुंडागर्दी और हिंसा अब भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली का हिस्सा बन गई है. वो लोग जो भारतीय संस्कृति से जिनका वास्ता नहीं है वो भारत की गंगा-जमुना तहजीब को कभी नहीं समझ पाएंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com