RBI ने बेंगलुरु के इस बैंक से 35,000 रुपए से ज्यादा निकालने पर लगाई रोक, BJP सांसद का आया बयान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बेंगलुरु के एक को-ऑपरेटिव बैंक को तत्काल प्रभाव से लेनदेन से प्रतिबंधित करने और निकासी की सीमा 35,000 रुपये तक करने के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का ट्वीट आया है.

RBI ने बेंगलुरु के इस बैंक से 35,000 रुपए से ज्यादा निकालने पर लगाई रोक, BJP सांसद का आया बयान

बेंगलुरु के सहकारी बैंक के जमाकर्ता अपने पैसे को लेकर चिंतित

खास बातें

  • आरबीआई ने जारी की बेंगलुरु के सहकारी बैंक के लिए नोटिस
  • खाताधारक 35 हजार रुपए ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे
  • BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का आया बयान
बेंगलुरु:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बेंगलुरु के एक को-ऑपरेटिव बैंक को तत्काल प्रभाव से लेनदेन से प्रतिबंधित करने और निकासी की सीमा 35,000 रुपये तक करने के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का ट्वीट आया है. उन्होंने सहकारी बैंक के परेशान जमाकर्ताओं को शांत रहने के लिए अपील की है. तेजस्वी सूर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''मैं श्री गुरु राघवेंद्र सहकारा बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं. माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस मामले से अवगत कराया गया है और वह व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे की निगरानी कर रही हैं, उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगी. उसकी इस चिंता के लिए आभारी हूं.''

CAA-NRC पर बयान के बाद क्या नीतीश कुमार से नाराज है भाजपा? BJP नेता ने कहा- नया गठबंधन बनाने से नहीं हिचकिचाएंगे

बताते चले कि बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र सहकारा बैंक में करीब 9000 जमाकर्ता हैं. आरबीआई ने अपने वेबसाइट पर एक बयान अपलोड किया है. जिसमें लिखा है, ''10 जनवरी, 2020 को लेनदेन बंद होने के बाद, बैंक से कोई ऋण और अग्रिम अनुदान या नवीनीकरण नहीं करेगा, कोई भी निवेश करेगा. विशेष रूप से, प्रत्येक बचत या चालू खाते या किसी अन्य जमा खाते के कुल शेष से निकासी के लिए 35,000 रुपये से अधिक की राशि को शर्तों के अधीन अनुमति नहीं दी जा सकती है.''

आरबीआई ने कहा बेंगलुरु के बैंक के लाइसेंस को रद्द नहीं किया गया है और यह अपने वित्तीय सुधारों तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग लेनदेन जारी रख सकता है. अपनी जमा राशि की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए सोमवार को बेंगलुरु के एक सभागार में हजारों जमाकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हुई. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि बैंक के द्वारा एक ब्रीफिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.

CAA के खिलाफ प्रदर्शनों पर फिर बोले नोबेल विजेता अमर्त्य सेन- 'अगर विपक्ष की एकता नहीं है तो...'

पिछले 6 साल से बैंक के 49 वर्षीय खाताधारक नागराज एम ने कहा, ''बैंक कह रही है कि मैं 35,000 रुपए से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकता. अगर हमारी एफडी की अवधि पूरी हो जाती है तो बजाय कैश के हमें इसे रिन्यू ही कराना होगा.'' सभागार में मंच से जमाकर्ताओं ने जोर आवाज लगाई 'हमें यहां पर बैंक के डायरेक्टर्स चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक के चेयरमैन के रामाकृष्ण का कहना है कि जमाकर्ताओं के पैसे सौ फीसदी सुरक्षित हैं. न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक के रामाकृष्णा ने सभागार में जमाकर्ताओं से कहा, ''श्री गुरु राघवेंद्र सहकारा बैंक में आपके पैसे सौ फीसदी सुरक्षित है. यह मेरी जिम्मेदारी है.''