फिर प्रधानमंत्री चुने जाने पर शिंजो आबे को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, मेरे प्रिय मित्र @आबेशिंजो को चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए हार्दिक बधाई. मैं उनके साथ मिलकर भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने को उत्सुक हूं.

फिर प्रधानमंत्री चुने जाने पर शिंजो आबे को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

शिंजो आबे को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

खास बातें

  • शिंजो आबे को PM मोदी ने दी बधाई
  • दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे
  • हाल ही में गुजरात आए थे शिंजो आबे
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को उनके फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर आज बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. आबे को रविवार को संपन्न मध्यावधि चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल हुई है. आबे के, एलडीएफ नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो तिहाई बहुमत मिल गया है.

उत्तर कोरिया की मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी, शिंजो आबे ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, मेरे प्रिय मित्र @आबेशिंजो को चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए हार्दिक बधाई. मैं उनके साथ मिलकर भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने को उत्सुक हूं.

पीएम मोदी और आबे के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और पिछले तीन वर्षों में दोनों नेताओं की कई बार भेंट हुई है. गुजरात में हाल ही में आयोजित एक वार्षिक सम्मेलन में आबे ने मोदी के साथ भाग लिया था.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com