शिवसेना नेता संजय राउत की दोटूक, 'महाराष्‍ट्र पुलिस की जांच में दखल देती है CBI, इसलिए रोका गया'

महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी राज्‍य सरकार के इस कदम का सही ठहराया है. उन्‍होंने कहा, 'सीबीआई के गलत इस्‍तेमाल की बातें होती हैं.'

शिवसेना नेता संजय राउत की दोटूक,  'महाराष्‍ट्र पुलिस की जांच में दखल देती है CBI, इसलिए रोका गया'

संजय राउत ने CBI को जांच के लिए दी गई सहमति वापस लेने के मामले में शिवसेना का पक्ष रखा है

खास बातें

  • कहा, स्‍थानीय मामले में हस्‍तक्षेप करती है CBI
  • यह राज्‍य के अधिकारों का साफतौर पर उल्‍लंघन
  • हमें इसी कारण यह फैसला लेना पड़ा
मुंंबई:

शिवसेना ने महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra government) की ओर से केंद्रीय जांच ब्‍यूरो यानी CBI को राज्य में मामलों की जांच के लिए दी गई आम सहमति वापस लेने के फैसले (Withdrawn a general consent) को न्‍यायोचित ठहराया है. पार्टी ने कहा है, 'केंद्रीय जांच ब्‍यूरो यानी सीबीआई स्‍थानीय केसों में हस्‍तक्षेप करता है, यह राज्‍य के अधिकारों का साफतौर पर उल्‍लंघन है. समाचार एजेंसी ANI ने शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv sena's Sanjay Raut)के हवाले से कहा, 'राष्‍ट्रीय महत्‍व के मसलों पर सीबीआई को जांच का अधिकार है. हमने यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्‍योंकि हमारी पुलिस की ओर से की जा रही जांच के राज्‍य के मामलों में यह हस्‍तक्षेप करती है.' उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र और महाराष्‍ट्र पुलिस के संविधान के तहत अपने अधिकार हैं और यदि कोई इन अधिकारों का अतिक्रमण करता है तो सरकार को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं.' 

'सेक्युलर' वाले बयान को लेकर शरद पवार ने गवर्नर पर साधा निशाना

महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी राज्‍य सरकार के इस कदम का सही ठहराया है. उन्‍होंने कहा, 'सीबीआई के गलत इस्‍तेमाल की बातें होती हैं. यह पेशवर और अग्रणी जांच संगठन है. टीआरपी केस की मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और ऐसा ही एक केस यूपी में दर्ज हुआ है. केस को सीबीआई को सौंपने की चाल हो सकती है. सीबीआई को राजनीतिक उद्देश्‍यों के लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.'गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों को एक कानून के तहत राज्य में शक्तियों और न्यायक्षेत्र के इस्तेमाल की सहमति को वापस लेने संबंधी एक आदेश बुधवार को जारी किया. सूत्रों के अनुसार, इस कदम के तहत CBI को अब राज्य में शक्तियों और न्यायाक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए आम सहमति नहीं होगी, जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा 22 फरवरी, 1989 को जारी एक आदेश के तहत दी गई थी और उसे किसी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी.

Hathras Gangrape पर शिवसेना बोली, अयोध्या की देवी सीता भी चिंतित होंगी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन बाद में मामला पटना में अभिनेता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई FIR के आधार पर CBI के सुपुर्द कर दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, अब अगर CBI किसी मामले की जांच करना चाहती है तो उसे सहमति के लिए राज्य सरकार से संपर्क करना होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्य भी CBI जांच को लेकर यह फैसला ले चुके हैं. हालांकि इस फैसले का राज्‍य के ऐसे केसों पर असर नहीं पड़ेगा जिनकी जांच अभी सीबीआई कर रही है (एएनआई से भी इनपुट)

फर्जी TRP मामले में बोले संजय राउत- देश पुलिस कमिश्नर पर भरोसा करेगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com