सुशांत सिंह राजपूत केस के बहाने मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना, CBI जांच की मांग की

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की बात करते हुए कांग्रेस पर मामले में राजनीतिक स्वार्थ साधने का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि मामले की जांच सीबीआई करे.

सुशांत सिंह राजपूत केस के बहाने मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना, CBI जांच की मांग की

बीएसपी सुप्रीमो ने सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस पर किया हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की पिछले 14 जून की रात मुंबई के उनके घर में हुई मौत के मामले में लगातार सीबीआई जांच (CBI Probe into Sushant Singh's case) की मांग उठ रही है. राजनीतिक हलकों से भी इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग उठ रही है. अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की बात करते हुए कांग्रेस पर मामले में राजनीतिक स्वार्थ साधने का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि मामले की जांच सीबीआई करे.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकरण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो.'

बता दें कि इसके पहले बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. तेजस्वी ने बुधवार को बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक दिवंगत एक्टर के परिवार से मिलने नहीं गए हैं. वहीं, उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने ANI से कहा था कि 'उनके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई गई है. हम सब मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. आरजेडी ने सीबीआई जांच की मांग की है. हम उनके पिता और बहन से मिले थे. हम उनके लिए न्याय की मांग करते हैं. दुख है कि सीएम अभी तक परिवार से नहीं मिले हैं, न ही शोक जताया है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मामले को लेकर बात तक नहीं की है. उन्हें महाराष्ट्र सीएम से बात करके सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए.'

हालांकि, बता दें कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने से अभी तक इनकार कर रही है. बुधवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 'मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या करने से हुई है.' उन्होंने कहा कि 'गृहमंत्री के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और केस को सीबीआई को सौंपने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.'

Video: CBI को नहीं सौंपी जाएगी जांच : अनिल देशमुख

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com