एयर इंडिया के मुंबई-कोच्चि विमान में आई खराबी, उड़ान रोकी गई

एयरबस ए-319 फ्लाइट 054 को तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया

एयर इंडिया के मुंबई-कोच्चि विमान में आई खराबी, उड़ान रोकी गई

एयर इंडिया के मुंबई-कोच्चि विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिससे यह उड़ान रोक दी गई.

खास बातें

  • विमान में चार बच्चों सहित 115 यात्री सवार थे
  • इंजीनियरों ने दो घंटे तक विमान का निरीक्षण किया
  • तीन घंटे बाद दूसरे विमान का इंतजाम किया गया
मुंबई:

मुंबई से कोच्चि जाने वाले एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के चलते शनिवार सुबह आखिरी मिनट में उड़ान न भर सका. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. एयरबस ए-319 फ्लाइट 054 को एक तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया. इसमें चार बच्चों सहित 115 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के आखिरी मिनट में सुबह 5.30 के आसपास इसे रोकने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें : तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की उड़ान श्रीनगर वापस लौटी, उमर अब्दुल्ला भी थे विमान में सवार

विमान रखरखाव संबंधी इंजीनियरों ने खामियां दूर करने के उद्देश्य से विमान की जांच की. इंजीनियरों ने करीब दो घंटे तक विमान का निरीक्षण किया. इस दौरान विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया. वे टर्मिनल की इमारत में लौट गए.

VIDEO : बड़ा हादसा टला

सुबह लगभग 8.30 बजे इसके स्थान पर दूसरे विमान का इंतजाम किया गया. इसमें चढ़ाने से पहले सभी यात्रियों की दोबारा सुरक्षा जांच की गई. इस तरह साढ़े तीन घंटे विलंब से यह विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ.
(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com