मुंबई : लोनावाला के नजदीक ट्रेन पर पत्थर गिरने से हुआ छेद, तीन यात्री घायल

पत्थर ने ट्रेन की छत में छेद कर दिया और एस6 डिब्बे के मध्य में गिरा जिसमें तीन यात्री घायल हो गए.

मुंबई : लोनावाला के नजदीक ट्रेन पर पत्थर गिरने से हुआ छेद, तीन यात्री घायल

ट्रेन पर पत्थर गिरने से हुआ हादसा

खास बातें

  • पत्थर ने ट्रेन की छत में छेद कर दिया था
  • पत्थर एस6 डिब्बे के मध्य में गिरा, लोग हुए घायल
  • घटना के कारण कोई भी ट्रेन रोकी नहीं गई
मुंबई:

रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच मुंबई जा रही हुबली-एलटीटी  एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बड़ा पत्थर गिरने से हादसा हो गया. मध्य रेलवे के मुंबई संभाग में लोनावाला के नजदीक सोमवार तड़के मुंबई जा रही हुबली-एलटीटी एक्सप्रेस के एक डिब्बे पर एक बड़ा पत्थर गिर जाने के कारण तीन यात्री घायल हो गये. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंकी हिल और ठाकुरवाड़ी स्टेशनों के बीच ट्रेन धीमी गति से जा रही थी और उसी समय एक बड़ा पत्थर उस पर आ गिरा. उन्होंने बताया कि पत्थर ने ट्रेन की छत में छेद कर दिया और एस6 डिब्बे के मध्य में गिरा, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए.

उदासी ने बताया कि घायलों केा पड़ोस के ठाणे जिले के कल्याण बस्ती में एक रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताया जाती है. उन्होंने बताया कि रेलवे घायल व्यक्तियों को बेहतर संभावित चिकित्सा और उपयुक्त मुआवजा देगी.

यह भी पढे़ें : उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसा: प्राथमिक जांच के बाद रेलवे के चार अधिकारी निलंबित, तीन को भेजा गया छुट्टी पर

हादसा लोनावाला-करजात घाट खंड पर हुआ जहां मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं होती हैं. मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

VIDEO : मुजफ्फरनगर रेल हादसा: रेलवे चार अफसर सस्पेंड​

उदासी ने बताया, ‘घटना के कारण कोई भी ट्रेन रोकी नहीं गयी है और ट्रेन यातायात के लिए पटरियों को सुरक्षित घोषित किया गया है. बाद में प्रभावित ट्रेन को करजात के लिए रवाना कर दिया गया जहां से यह अपने गंतव्य मुंबई के लिए रवाना हुई.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com