पटरियों पर चल रहे कार्य की वजह से देर हो रही हैं ट्रेनें : पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देर हो रही हैं.

पटरियों पर चल रहे कार्य की वजह से देर हो रही हैं ट्रेनें : पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 'पटरियों पर चल रहे कार्य की वजह देरी हो रही हैं ट्रेनें'
  • यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा
  • पीयूष गोयल ने कहा कि हम लोगों से सहयोग की उम्मीद करते हैं
नई दिल्ली:

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देर हो रही हैं. यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा. उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘‘ यात्री सुरक्षा के लिए पटरी उन्नयन का कार्य मिशन मोड में चल रहा है. इसी वजह से यात्रा में देरी हो रही है, लेकिन इसके फलस्वरूप पिछले साल से दुर्घटनाओं में अभूतपूर्व कमी आयी है.’’ 

यह भी पढ़ें: वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने बैंकिंग क्षेत्र को पटरी पर लाने का बीड़ा उठाया

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यात्रियों की परेशानियों को समझते हैं. सुरक्षा के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हम सहयोग की उम्मीद करते हैं.’

VIDEO: मंगल ग्रह पर एलियन की तलाश करेगी एक छोटी प्रयोगशाला


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com