कश्‍मीर: CRPF जवान रह गए आश्‍चर्यचकित, जब केंद्रीय गृह सचिव ने कैंप में उनके साथ भोजन किया

कश्‍मीर: CRPF जवान रह गए आश्‍चर्यचकित, जब केंद्रीय गृह सचिव ने कैंप में उनके साथ भोजन किया

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ भोजन करने पहुंचे. (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के करीब 50 जवान उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि उनके शिविर में साथ भोजन करने के लिए पहुंचे.

महर्षि कल यहां एकदिवसीय दौरे पर आए थे और ऐन मौके पर उन्होंने सीआरपीएफ के एक शिविर का दौरा करने का निर्णय किया जो आतंकवाद निरोधक अभियान के साथ ही पथराव करने वालों से निपटने में शामिल है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में शिविर का दोपहर साढ़े 12 बजे दौरा करने से पहले कोई जानकारी नहीं दी, जब सुरक्षाकर्मी दोपहर का भोजन कर रहे थे.

महर्षि ने जवानों के साथ भोजन करते हुए उनसे कहा कि वह कश्मीर में उनकी जिंदगी का अनुभव लेने, उनकी समस्याएं सुनने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने राजमा, मौसमी सब्जियां, रोटी, अचार, चावल और केला जैसा शाकाहारी भोजन किया. महर्षि खुश थे कि भोजन न तो ज्यादा मसालेदार था न ही ज्यादा तैलीय था.

भोजन की गुणवत्ता और जीवनस्तर के बारे में पूछने पर जवानों ने शीर्ष अधिकारी से कहा कि इस बारे में उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन कहा कि जब भीड़ पथराव करती है तो वे असहाय हो जाते हैं, क्योंकि गोली नहीं चलाने की कड़ी हिदायत रहती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com