UP Polls 2017: अखिलेश यादव आपका काम नहीं, कारनामे बोलते हैं- बदायूं में पीएम मोदी

UP Polls 2017: अखिलेश यादव आपका काम नहीं, कारनामे बोलते हैं- बदायूं में पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बदायूं:

पीएम मोदी ने यूपी के बदायूं में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि ‘काम बोलता है’, लेकिन एक बच्चा तक जानता है कि आपका काम नहीं आपके ‘कारनामे’ बोलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश ने पांच साल पहले मायावती सरकारी को भ्रष्ट बताया था और अपराधियों को जेल भेजने का वादा किया था. क्या उन्होंने ऐसा किया?

पीएम ने सवाल किया कि मायावती के करीब रहे अधिकारियों और जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना किया, उन्हें महत्वपूर्ण पद दिये गये तथा और अधिक भ्रष्टाचार के लिए दरवाजे खुले रखे गये किस तरह के अधिकारियों को नोएडा में तैनात किया गया? पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि जब मैंने कालाधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी जो जिन लोगों ने एक-दूसरे का विरोध किया, वे एक मुद्दे पर एक साथ आ गए, क्योंकि उन्हें लगा कि वे अपनी जमीन खो रहे हैं.

अखिलेश ने पूछा कि क्या ‘अच्छे दिन’ आ गये..वह पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री है और अगर लोग कहते हैं कि अच्छे दिन नहीं आये तो वह जिम्मेदार है, बसपा और कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com