विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 03, 2020

हाथरस पहुंचे यूपी के प्रमुख सचिव ने बताया, 'पीड़ित परिवार की हर समस्या का समाधान निकालेंगे'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को हाथरस का दौरा करने के निर्देश दिए थे

Read Time: 3 mins
हाथरस पहुंचे यूपी के प्रमुख सचिव ने बताया, 'पीड़ित परिवार की हर समस्या का समाधान निकालेंगे'
हाथरस:

हाथरस (Hathras) गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर कठघरे में घिरी योगी सरकार की तरफ से डैमेज कंट्रोल के लिए आज यूपी के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) और यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों अफसरों ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया कि सरकार ने एसआईटी बनाई है और उसके सदस्य उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया,  "हमने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने कुछ समस्या बताई है. हमने एसआईटी बनाई है और इस टीम के सदस्य पीड़ित परिवार की हर समस्या का समाधान निकालेंगे."

यह भी पढ़ें- हाथरस केस में पुलिसवालों के निलंबन पर बोलीं प्रियंका गांधी, मोहरों के निलंबन से क्या होगा, मुख्यमंत्री...

कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को हाथरस का दौरा करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस के लिए रवाना हुए थे. 

बता दें कि मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने पहली रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी दी है और इस रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसपी समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड में हंगामे के बीच UP के शीर्ष अधिकारियों ने की पीड़िता के परिवार से मुलाकात, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को तलब किया है. जिन अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं उनमें यूपी के डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, हाथरस के डीएम और एसपी शामिल हैं. कोर्ट ने सभी अधिकारियों से 12 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.

मीडिया बैन पर बोले हाथरस के SDM, SIT जांच के चलते ऐसा हुआ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
स्कूलों को मिले धमकी वाले ई-मेल को लेकर आया बड़ा अपडेट, IP एड्रेस के आधार पुलिस ने बुडापेस्ट पर जताया संदेह
हाथरस पहुंचे यूपी के प्रमुख सचिव ने बताया, 'पीड़ित परिवार की हर समस्या का समाधान निकालेंगे'
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Next Article
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;