Weather Report : उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून में बंद किये गये स्कूल, पढ़ें राज्यों के मौसम की रिपोर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते देहरादून में सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे

Weather Report : उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून में बंद किये गये स्कूल, पढ़ें राज्यों के मौसम की रिपोर्ट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते देहरादून में सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मंडी में भी स्कूल बंद रहने की ख़बर है. चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है साथ ही नदी के किनारे रहने वालों को सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश पिछले 36 घंटों के दौरान सूबे में अनेक स्थानों पर बारिश हुई. जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये हैं. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून प्रदेश के पश्चिमी भागों में सक्रिय है जबकि पूर्वी हिस्सों में इसकी गति सामान्य है.​

बदलता मौसम नहीं बच्चों में सूखी खांसी की वजह है सिगरेट से निकला धुंआ

25 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, 

NRI बिजनेसमैन ने बताई थी यूएई से केरल को 700 करोड़ रुपये की मदद मिलने की बात : सीएम पी. विजयन

26 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : ओडिशा, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल का गंगा मैदानी इलाके, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को UAE की आर्थिक मदद स्वीकारे जाने की उम्मीद

27 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

28 अगस्त को मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, कर्नाटक, केरला

NDMA ने कहा, केरल में बाढ़ पीड़ितों को रोज़गार जल्द उपलब्ध कराने की जरूरत

29 अगस्त के लिये मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, 

केरल में बाढ़ से गरीबों पर दोहरी मार​

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com