
महिला पहलवान गीता फोगाट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला पहलवान गीता फोगाट ने ट्टविटर पर एक तस्वीर डाली है
इस तस्वीर के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान की बात कही
तस्वीर काफी प्रेरणादायी है.
देखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को कुछ समय तक लोग गंभीरता से लेते हैं और फिर जैसा कि हर अभियान के साथ होता है, समय बीतने के सात ही उसका बुखार कम हो जाता है. वैसा ही कुछ इस अभियान के साथ भी हो रहा है. लेकिन, कुछ लोग पीएम के इस अभियान के साथ कुछ ऐसे जुड़ गए हैं कि वह खुद एक मिसाल बनते जा रहे हैं. ऐसे लोगों को कई बार मीडिया का समर्थन मिलता और कई बार नहीं भी मिलता है.
.यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने इन्हें बताया PM मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के असले एंबेसडर
लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में अब मीडिया साथ हो या न हो, कई लोग सोशल मीडिया के साथ अपनी बात रखने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते. ऐसे पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
VIDEO: एनडीटीवी भी चलाता रहा है स्वच्छता से जुड़ी मुहिम
अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शारीरिक रूप से विशेष क्षमता वाले एक व्यक्ति के काम को लोग सराह रहे हैं. देश में महिला कुश्ती के लिए विख्यात गीता फोगाट ने एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल से साझा की है. इस तस्वीर में एक ट्राइसाइकिल में बैठा एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू लगा रहा है.
इस महान इंसान को दिल से सलूट
— geeta phogat (@geeta_phogat) September 23, 2017
इन्होंने मोदी जी के संकल्प को अपना संकल्प बना लिया।।
इसके स्वच्छता अभियान में सहयोग को आगे सब तक भेजे pic.twitter.com/f3wzYzj6Z5
फोगाट ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि इस महान इंसान को दिल से सलूट. फोगाट ने लिखा, इन्होंने मोदी जी के संकल्प को अपना संकल्प बना लिया. इसके स्वच्छता अभियान में सहयोग को आगे सब तक भेजे...
VIDEO: गीता पर खास स्टोरी
यानि गीता ने लोगों से अपील की है कि इस परिश्रमी व्यक्ति की ललक और स्वच्छता अभियान के प्रति उनके झुझारूपन लोग आगे ले जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं