पद्मावती विवाद: दीपिका को धमकी देने वाले बीजेपी नेता ने अब कहा, किसी को नहीं देखने दूंगा फिल्‍म

अमू ने कहा है कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है.

पद्मावती विवाद: दीपिका को धमकी देने वाले बीजेपी नेता ने अब कहा, किसी को नहीं देखने दूंगा फिल्‍म

बीजेपी नेता सूरजपाल अमू ने कहा, किसी को नहीं देखने दूंगा पद्मावती फिल्‍म (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया: अमू
  • समूचा क्षेत्रिय समाज देश के सभी सिनेमा हॉलों को बर्बाद कर देगा: अमू
  • खिलजी का रोल करने वाले रणवीर का पैर को तोड़ने की दी थी धमकी
चंडीगढ़:

हरियाणा में भाजपा के नेता सूरजपाल अमू  ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था जिसके बाद पार्टी ने उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके बाद अमू ने कहा है कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ पर सुनवाई से किया इनकार, सेंसर बोर्ड के पाले में डाली गेंद

उन्होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मैं फिल्म नहीं देखना चाहता और मैं किसी को भी इसे देखने नहीं दूंगा. अगर आप इसे गुंडागर्दी कहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म का ट्रेलर टेलीविजन और सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में जिस तरह का दृश्य मैंने देखा है, मुझे आपसे कहते हुए शर्म आती है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर फिल्म दिखायी गयी, आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. समूचा क्षेत्रिय समाज देश के सभी सिनेमा हॉलों को बर्बाद कर देगा.’’

VIDEO: पद्मावती फिल्‍म को लेकर राजस्‍थान सरकार की विज्ञप्ति पर विवाद

सूरजपाल अमू ने पद्मावती फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल करने वाले रणवीर सिंह के पैर को तोड़ने की धमकी भी दी थी.

(इनपुट भाषा से)
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com