IPL 2017: आधे सफर के बाद कप्तानों की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे...

IPL 2017: आधे सफर के बाद कप्तानों की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे...

आईपीएल में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर.

नई दिल्ली:

इस बार घरेलू महा टी-20 लीग के 60 में से 30 मैच पूरे हो चुके हैं, और दुनिया की इस सबसे अमीर टी-20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने बल्लेबाज़ों की लिस्ट के टॉप पांच में से चार बल्लेबाज़ अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं... इन चार में ज़्यादातर कप्तानों की टीमें अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं, लेकिन फिर भी सुरेश रैना जैसे कप्तान अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद अपनी टीम की रंगत नहीं बदल पा रहे हैं.

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, और न सिर्फ बल्लेबाज़ी से, बल्कि कप्तानी से भी दिग्गजों की शाबासियां बटोर रहे हैं... क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी कप्तानी के कायल नज़र आ रहे हैं, क्योंकि अपनी टीम को आठ में से छह मैचों में जीत का सेहरा पहनाने वाले गंभीर ने इस बार कई प्रयोग भी किए हैं... 2012 और 2014 में दो बार अपनी टीम को चैम्पियन बनवाने वाले कप्तान गंभीर ने इस संस्करण में अब तक आठ पारियों में 50.83 से ज़्यादा की औसत और 136.77 के स्ट्राइक रेट से 305 रन जोड़े हैं...

डिफेंडिंग चैम्पियन हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में फ़्लॉप रहने के बाद शॉर्टर फॉरमैट में फ़ॉर्म में दिख रहे हैं... उन्होंने 56.40 की औसत और 129.35 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 282 रन बनाए हैं, लेकिन कभी उनके शेष बल्लेबाज़, और कभी उनके गेंदबाज़ वक्त पर बाज़ी मारने से चूक गए... वॉर्नर की टीम अब तक आठ में से सिर्फ चार मैच जीत पाई है, और टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें और मशक्कत करने की ज़रूरत है...

तीसरे कप्तान सुरेश रैना हैं, जो अपनी ओर से पूरा ज़ोर लगा रहे हैं... इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा 4,373 रन बना चुके रैना इस सीज़न में भी फ़ॉर्म में हैं... सुरेश रैना ने सात मैचों में 55 की औसत और 146.27 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से 275 रन बनाए हैं, बेहद औसत स्तर की गेंदबाज़ी की वजह से रैना की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी साबित हो रही है...

इस सीज़न में पुणे के कप्तान बने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ आंकड़ों में रैना की बराबरी करते दिख रहे हैं... उन्होंने भी रैना ही की तरह सात मैचों में दो अर्द्धशतकों के सहारे (औसत 55, स्ट्राइक रेट 135.46) 275 ही रन ठोके हैं, और स्मिथ की टीम ने आठ में से चार मैच जीतकर खुद को टॉप चार में बनाए रखा है...

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बेशक अपने निजी फ़ॉर्म को लेकर फ़िक्रमंद हों, लेकिन उनकी टीम सभी बड़ी टीमों को टक्कर दे रही है... रोहित शर्मा ने आठ मैच की सात पारियों में 18.66 की औसत और 116.66 के स्ट्राइक रेट के साथ एक अर्द्धशतक की मदद से 112 रन बनाए हैं, लेकिन यह बात दीगर है कि उनकी टीम के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ रोहित के फ़ॉर्म की कमी अब तक महसूस नहीं होने दे रहे...

पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बुरा नहीं कहा जा सकता... मैक्सवेल ने सात मैचों में 38.6 की औसत और 182.07 के स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी टीम प्वाइंट टेबल में अब तक पिछड़ती ही (किंग्स X1 पंजाब - सात मैच, तीन जीत, 6 अंक, पांचवें स्थान पर) दिख रही है...

ज़हीर ख़ान ने छह मैचों में 8.26 की इकॉनमी रखते हुए सात विकेट झटके हैं, लेकिन उनकी टीम एक बार फिर संघर्ष करती दिख रही है... दिल्ली के डेयरडेविल जितनी जल्दी अपना दम दिखाएं, उनकी टीम और उनके प्रशंसकों के लिए उतना बेहतर हो...

आखिरी कप्तान हैं विराट कोहली, जो चोट की वजह से अब तक सिर्फ चार मैच ही खेल सके हैं... 38.5 की औसत और 131.62 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतकों की मदद से 154 रन बना पाने वाले विराट की चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन विराट और बैंगलोर के प्रशंसक कप्तान और स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम से धमाके की उम्मीद करना नहीं छोड़ सकते... 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com