Independence Day 2018: 15 August के दिन इन ट्रैफिक रूटों को करें अवॉयड, पढ़ें Traffic Advisory

Independence Day 2018: 15 august 2018 को लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक रूट में कई अहम बदलाव किए गए हैं. सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब कई रास्ते बंद रहेंगे.

Independence Day 2018: 15 August के दिन इन ट्रैफिक रूटों को करें अवॉयड, पढ़ें Traffic Advisory

(दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी.)

Independence Day 2018: 15 august 2018 को लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. इस भाषण से पहले पीएम मोदी राष्ट्रध्वज फहराएंगे. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक रूट में कई अहम बदलाव किए गए हैं. सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब कई रास्ते बंद रहेंगे. इस दिन कुछ मुख्य सड़कों पर आम ट्रैफिक भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

15 August 2018: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने किए अहम बदलाव, जानिए ROUTE
 

ljmqkbrg

(दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी.)


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिन सड़कों को बंद रखा जाएगा उन सड़कों पर सिर्फ लेबल लगी गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी. स्‍वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्‍त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्‍त को दोपहर 2 बजे तक सुरक्षा कारणों से दिल्‍ली मेट्रो स्‍टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्‍ध नहीं रहेगी.

स्‍वतंत्रता दिवस 2018: देशभक्ति के वो 10 मैसेज, जिन्हें Facebook और WhatsApp पर जरूर भेजते हैं भारतीय
 
delhi traffic

लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंध-
इन रास्तों को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक बंद किया जाएगा, सिर्फ लेबल लगी गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और एस्प्लेनेड रोक एवं लिंक रोड शामिल है.

Independence Day 2018: Delhi metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, मेट्रो इस तरह बनाएगी 15 अगस्त को और यादगार

निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच ट्रांसपोर्ट और इंटरस्टेट बस 14 अगस्‍त की मध्‍यरात्रि 12 बजे से ही प्रतिबंध‍ित हो जाएगी, जो 15 अगस्‍त को 11 बजे तक लागू रहेगी. 15 अगस्‍त को रिंग रोड पर डीटीसी सहित अन्‍य स्‍थानीय सिटी बसों का भी मूवमेंट नहीं हो सकेगा. 

Independence Day 2018: 'दूर हटो हिंदुस्तान हमारा है' जैसे देशभक्ति गीत जो 15 अगस्त को बना देंगे जोशीला
 
delhi metro

मेट्रो के इन स्टेशन पर कुछ गेट रहेंगे बंद
इस बार मेट्रो रेल का परिचालन सामान्य रहेगा, सिर्फ लाल किला स्थित आयोजन स्थल से संबद्ध लाइन छह (कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट मुजेसर) पर चार स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट की सीमित सुविधा रहेगी.

हिन्दुस्तान की आज़ादी की लड़ाई के बारे में कितना जानते हैं आप...?

मेट्रो स्टेशन की पार्किंग रहेगी बंद
स्वतंत्रता दिवस आयोजन को देखते हुये सुरक्षा इंतजामों के तहत मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा आज शाम से बंद रहेगी. मेट्रो प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को शाम छह बजे से 15 अगस्त को दोपहर दो बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com