विज्ञापन
Story ProgressBack
6 years ago
नई दिल्ली: आज 72वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2018) है और आज पूरे देश में जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से यह आखिरी भाषण था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और उसकी उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह ट्विटर के जरिए देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
Aug 15, 2018 08:58 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने अंत में एक कविता पढ़ी. ...


अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए

हम तोड़ रहे हैं जंजीरे, हम बदल रहे हैं तस्वीरे

यह नवयुग है, यह नवभारत है, खुद लिखेंगे अपनी तकदीर 

हम बदल रहे हैं अपनी तस्वीर

हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन मन अर्पण करके

जिद है, एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है. 

एक भारत नया बनाना है.


Aug 15, 2018 08:57 (IST)
Link Copied
Aug 15, 2018 08:56 (IST)
Link Copied
गरीबों के लिए पीएम मोदी ने कहा..
Aug 15, 2018 08:51 (IST)
Link Copied

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को सभी देशों से आगे ले जाने के लिए बेसब्र हूं. मैं बच्चों के विकास में कुपोषण को खत्म करने के लिए बेचैन हूं. मैं व्याकूल हूं ताकि गरीब तक समुचित योजना का लाभ पहुंच सके. मैं व्याकूल हुं ताकि लोगों के जीवन बेहतर हों.
Aug 15, 2018 08:49 (IST)
Link Copied
हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं, पर गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. आने वाले कुछ ही महीनों में कश्मीर में गांव के लोगों को अपना हक जताने का अवसर मिलेगा और पंचायत चुनाव होंगे.
Aug 15, 2018 08:48 (IST)
Link Copied

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराये जाने की तैयारी चल रही है.

Aug 15, 2018 08:48 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है. हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम गोलियों और गाली के रास्ते पर नहीं, बल्कि गले लगाकर कश्मीर को अपने साथ रखना चाहते हैं.

Aug 15, 2018 08:43 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीति ने हमारी महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद किया है. मगर मैं देश की पीड़ित माता बहनों और बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके हक और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा. आपको जरूर न्याय दिलाऊंगा. 
Aug 15, 2018 08:42 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए रूल ऑफ लॉ सुप्रीम है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. हमारे बच्चों की परिवरिश ऐसी हो, जिसमें महिलाओं के सम्मान की बात हों. हमे अच्छे संस्कार देने होंगे. 
Aug 15, 2018 08:41 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने ने कहा, ''बलात्कार की राक्षसी प्रवृत्ति से देश को मुक्त कराना होगा. कटनी में पांच दिन में बलाक्तर के दोषी को फांसी की सजा दी गई. फांसी की खबरें जितनी प्रसारित होंगी राक्षसी मनोवृत्ति कम होगी. राक्षसी मनोवृत्ति के खिलाफ भय पैदा करना होगा.''

Aug 15, 2018 08:39 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना में नियुक्त महिला अधिकारियों के लिए पुरुष के समकक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन की घोषणा करता हूं. देश की महिलाएं आज पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आज देश अनुभव कर रहा है कि खेत से लेकर खेल के मैदानों तक पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. 
Aug 15, 2018 08:37 (IST)
Link Copied
हमने भाई-भतीजा बाद को खत्म कर दिया है. हमने प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आईटी तकनीक का उपयोग किया है. आज पर्यावरण की मंजूरी को भी पारदर्शी बना दिया है. सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है. आज हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज बैठी हैं. ये तीन महिला न्यायाधीश न्याय दे रही हैं. आजादी के बाद यह पहला मौका है.
Aug 15, 2018 08:33 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कर न भरने की हवा बनाई जा रही है. मगर करदाताओं के पैसे से ही एक समय में तीन गरीबों का पेट भर रहा है. 
Aug 15, 2018 08:32 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा आज ईमानदार करदाता है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो ईमानदार करदाता हैं, उन्हीं के पैसे से ही योजनाएं चलती हैं. इसका पूण्य करदाताओं को ही मिलता है. 
Aug 15, 2018 08:31 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो पैदा ही नहीं हुए और उनके नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ जा रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के राशन का भी खूब घोटाला होता था. उनके हक को छीन लिया जाता था. हमने फर्जी कारोबार को रोका है. हमने राशन में हो रहे घोटाले को रोका है. आज गरीबों को पेरशानी नहीं होती है राशन में. 
Aug 15, 2018 08:27 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में पूरे यूरोप की जनसंख्या के बराबर भारत के लोग शामिल होंगे. गरीबों को सशक्त बनाने में हमने कई योजनाएं बनाई हैं. मगर बिचौलिये उसमें से गरीबों का हक खा जाते हैं. कागज पर सब कुछ दिखता है और बिचौलिये सब खाते रहते हैं. मैं ऐसा नहीं देख सकता. 
Aug 15, 2018 08:26 (IST)
Link Copied
कोई गरीब, गरीबी में जीना और मरना नहीं चाहता है. वह पूरे जीवन गरीबी से निकलने के लिए छटपटाता रहता है. हमने पिछले चार साल में गरीब को सशक्त बनाने का प्रयास किया है. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने पिछले दो वर्षों में करीब दो करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. 
Aug 15, 2018 08:25 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त से आने वाले चार-पांच-छ सप्ताह देश के अलग-अलग कोने से इस तकनीक का परीक्षण चलेगा और इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए 25 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान लॉन्च कर दिया जाएगा.25 सितंबर को, पंडित दीन दयाल की जयंती पर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू कर दिया जाएगा. इसका परिणाम होगा कि अब गरीबों को साहूकारों से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. नौजवानों के लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगे.
Aug 15, 2018 08:23 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब हो या अमीर, एक बार जब घर में बीमारी आ जाए तो पूरा परिवार टूट जाता है. देश के सभी लोगों को आरोग्य का सुविधा मिले, इसके लिए आम नागरिकों को को आरोग्य की सुविधा मिले, इसलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत इस देश के 10 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपया सालाना हेल्थ इंश्योरेंस देने की योजना है. यह हम देश को देने वाले हैं. 
Aug 15, 2018 08:21 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व दिया था. जब बापू की जयंति पर हम कार्यांजलि समर्पित करेंगे और जिन सपनों को लेकर आगे चले हैं, उसे पूरा करेंगे.
Aug 15, 2018 08:20 (IST)
Link Copied
2014 में लाल किले की प्राचीर से जब मैंने स्वच्छता मिशन की बात की थी, तब कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया था. मगर डब्ल्यूएओ के आंकड़ों ने भारत की गरिमा को बढ़ाई है. 
Aug 15, 2018 08:19 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि योजनाएं ऐसी हों कि जिससे सभी को एक समान जिंदगी जीने का मौका मिले. हम हमेशा आगे बढ़ने की दिशा में कार्यरत हैं. कल राष्ट्रपति कोविंद ने भी अपने संबोधन में कई योजनाओं का जिक्र किया. 
Aug 15, 2018 08:18 (IST)
Link Copied

हम मक्खन पर लकीर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं: लाल किले से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:17 (IST)
Link Copied
आज हमारा पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने का, आधुनिकता लाने का है:: लाल किले से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:17 (IST)
Link Copied
आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है. : लाल किले से बोले पीएम मोदी

Aug 15, 2018 08:13 (IST)
Link Copied
हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति कर रहा है. हमारे देश ने संकल्प लिया है कि 2022 या उससे पहले जब आजादी का 75 साल पूरा होगा, तब मां भारती का कोई संतान अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा और आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है. हम मानव सहित गगन यान लेकर चलेंगे और यह गगनयान जब अंतरिक्ष में हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब विश्व के अंदर चौथे देश बन जाएंगे, जो मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले बन जाएंगे. मैं देश के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:11 (IST)
Link Copied
देश के वैज्ञानिकों ने भी भारत को आगे रखने में कोई कमी नहीं की. एक साथ सौ से अधिक सैटेलाइट एक साथ छोड़कर हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया को चकित कर दिया. मंगल यान को पहले प्रयास में सफल बनाया है. यह हमारे वैज्ञानिकों की सिद्धि थी. अगले दिनों में नाविक लॉन्च करने जा रहे हैं. इसके द्वारा मछुआरों की जिंदगी बेहतर बनेगी. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:10 (IST)
Link Copied
हमारे देश के नौजवान ने नेचर ऑफ जॉब को पूरी तरह से बदल दिया है. स्टार्टअप में नौजवान देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. 13 करोड़ मुद्रा लोन बड़ी बात होती है. उसमें भी 4 करोड़ वे नौजवान हैं, जो पहली बार कहीं से लोन लिया है और अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हैं. आज डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए देश की बेटियां और बेटे आगे बढ़ रहे हैं और सूचना तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:08 (IST)
Link Copied
खेल के मैदानों में नॉर्थ ईस्ट की दमक नजर आ रही है. नॉर्थ ईस्ट से यह खबर आ रही है कि बिजली गांव में आ गई और पूरा गांव नाचता रहा. नॉर्थ ईस्ट से विकास के काम की खबरें आ रही हैं. आज नॉर्थ ईस्ट के जवान बीपीओ खोल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट स्पॉट यूनिवर्सिटी की मेजबानी कर रहा है. नॉर्थ ईस्ट को एक समय लगता था कि दिल्ली दूर है. मगर मैंने उनके दरवाजे पर दिल्ली को लाकर खड़ा कर दिया है. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018 08:05 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का स्वागत करने के लिए दुनिया लालायित है. भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है. दुनिया के किसी कोने में अगर कोई हिंदुस्तानी संकट में हैं, तो उसे पता है कि उसके पीछे देश है जो उसे संकट से निकाल लेगा. 
Aug 15, 2018 08:04 (IST)
Link Copied

पीएम मोदी ने कहा कि सोया हुआ हाथी (भारत) जग चुका है, चल पड़ा है और अब दुनिया कह रही है कि आने वाले तीस साल तक विश्व की अर्थव्यवस्था को भारत गति देने वाला है. ऐसा विश्वास आज भारत के लिए पैदा हुआ है. आज वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी है. दुनिया में भारत की बात सुनी जा रही है. 
Aug 15, 2018 08:02 (IST)
Link Copied
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा जाता था कि यह रिस्क भरा अर्थव्यवस्था है. पहले दुनिया रेड टेप की बात करती थी, मगर आज रेड कारपेट की बात होती है. पहले विश्व भारत यानी पॉलिसी पारालिसिस मान कर चलता था, मगर आज देश की स्थिति कुछ और है. 
Aug 15, 2018 08:00 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो भी आज हो रहा है, उसे पूरा विश्व काफी गहराई से देखता है. 
Aug 15, 2018 07:59 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं और देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून बनता हैं. 
Aug 15, 2018 07:57 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए आवश्यक है कि हम बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की दिशा में प्रयासरत्त रहें. 
Aug 15, 2018 07:56 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेना कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा में पहुंच जाती है और सेना मदद करती है और वही सेना जब संकल्प लेकर चलती है तो सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर आ जाती है. देश ऩए उमंग से आगे बढ़ रहा है. 
Aug 15, 2018 07:55 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि चार साल में देश एक नया महसूस कर रहा है. आज देश दोगुनी हाईवे बना रहा है. तो देश चार गुना गांवों  में नये घर बना रहा है. देश आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है. मोबाइल फोन का रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है. देश में आजादी के बाद हवाई जहाज खरीदने का सबसे ज्यादा काम कर रहा है. देश आज नए आईआईएम, एम्स और आईआईटी की स्थापना कर रहा है. देश में स्टार्टअप की बाढ़ आई है. गांव गांव तक डिजिटल इंडिया पहुंच गया है. 
Aug 15, 2018 07:53 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि देश के आवश्यकताएं और अपेक्षाएं अधिक है, इसलिए केंद्र और राज्य को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. 
Aug 15, 2018 07:52 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि शौचालय बनाने में अगर 2013 की रफ्तार से चलते हैं तो कई दशक बीत जाते मगर लक्ष्य़ पूरा नहीं हो पाता. अगर बिजली पहुंचाने की बात करें तो 2013 की रफ्तार से चलते तो एक दो दशक और लग जाते पूरे देश में बिजली पहुंचाने में. अगर 2013 की रफ्तार से चले होते तो उज्जला योजना को भी पूरे करने में शायद सौ साल भी कम पड़ जाते. अगर हम 2013 की रफ्तार से ऑप्टिकल फाइलबर लगाने का काम करते तो शायद पीढ़ियां निकल जाती, मगर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता . हम लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़े हैं. 
Aug 15, 2018 07:50 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि सवा सौ कड़ोर लोग जब निर्धारित लक्ष्य की पाप्ति के लिए चल पड़ता है, तो क्या नहीं हो सकता. 2014 में इस देश के सवा सौ करोड़ नागरिक सिर्फ सरकार बनाकर नहीं रुके थे, बल्कि देश बनाने के लिए वे लोग जुटे थे. और जुटे भी रहेंगे. 
Aug 15, 2018 07:47 (IST)
Link Copied
बाबा साहब के नेतृत्व में समावेशी संविधान का निर्माण किया गया. भारत के हर वर्ग समान लाभ मिले इसके लिए संविधान हमारा मार्ग दर्शन करता है. गरीबों को न्याय मिले, सबको समान हक मिले, किसी को आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं आए, सबके सपने पूरे हों, सबको अधिकतम अवसर मिले, एक आत्म निर्भर हिंदुस्तान हो, नई ऊंचाइयों को छूने वाला हिंदुस्तान हो, दुनिया में हिंदुस्तान की दमक भी है, वैसै हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं. 
Aug 15, 2018 07:42 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि बारिश और बाढ़ में इस बार जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, देश उनके साथ खड़ा है. उनके दुख में हम सब उनके साथ है. अगली वैशाखी पर जालियालाला बांग हत्याकांड के सौ साल पूरे हो रहे हैं. 
Aug 15, 2018 07:41 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगे की शान के लिए देश के सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं. हमारे अर्धसैनिक बल जीवन खपा देते हैं. हमारे पुलिस बल के जवाब आम आदमी की रक्षा के लिए दिन रात देश की सेवा में लगे रहते हैं. मैं सभी जवानों को उनकी महान सेवा और त्याग तपस्या के लिए आज तिरंगे झंडे के सामने नमन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. 
Aug 15, 2018 07:37 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने कहा कि हम यह पर्व तब मना रहे हैं, जब हमारी बेटियां सात समुंदर पार किया और सातों समुंदर को तिरंगे से रंग कर हमारे बीच लौट आईं. हमारे वीरों ने एवरेस्ट पर जाकर तिरंगा फहराया है. मगर इस मौके पर मैं याद करूंगा कि जंगलों में जीने वाले आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर झंडा फहराकर तिरंगे की शान को और बढ़ा दिया है.
Aug 15, 2018 07:36 (IST)
Link Copied
लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.



Aug 15, 2018 07:34 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. 
Aug 15, 2018 07:33 (IST)
Link Copied
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लाल किला पर पहुंच चुके हैं.
Aug 15, 2018 07:32 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने लाल किले से लोगों का अभिवादन किया. 
Aug 15, 2018 07:22 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे. कुछ देर में देश को करेंगे संबोधित
Aug 15, 2018 07:15 (IST)
Link Copied
पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Aug 15, 2018 07:10 (IST)
Link Copied
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देव गौड़ा, केंद्रीय मंत्री जेपी नडड्डा, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी लाल किले पर पहुंच चुके हैं.
Aug 15, 2018 07:09 (IST)
Link Copied
अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.
Aug 15, 2018 07:07 (IST)
Link Copied
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की तस्वीर
Aug 15, 2018 07:06 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासिोयं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया
Independence Day 2018 : लाल किले से बोले पीएम मोदी : 2022 तक कोई भारतीय तिरंगा लेकर अंतरिक्ष में जाएगा
11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया
Next Article
11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;