Allahabad University Recruitment 2017: 46 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अच्छे न्यूनतम 55 फीसदी अंक से पास होना जरूरी

Allahabad University Recruitment 2017: 46 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

फाइल फोटो

इलाहाबाद:

इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 46 पदों पर निकली इन नियुक्ति के लिए डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. पदों से जुड़ी जानकारी पढ़ें. 

यह भी पढ़ें: एमबीए कोर्स रद्द करने को लेकर बिहार के विश्वविद्यालय पर जुर्माना

असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय के अनुसार पद 
सेंटर फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक्स, पद : 02 (अनारक्षित) 
सेंटर फॉर सेशल वर्क, पद : 02, (अनारक्षित)
सेंटर फॉर सोशियोलॉजी एंड एंथ्रोपोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर डिफेंस एंड स्ट्रैटीजिक स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर इंग्लिश, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर हिन्दी, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर संस्कृत , पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर उर्दू , पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर पॉपुलेशन एंड जेंडर स्टीज, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर फिजियोलॉजी एंड बिहेवियरल साइंस, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , पद : 04 (अनारक्षित : 03)
सेंटर फॉर फिलॉसोफिकल स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित)
सेंटर फॉर स्ट्रेटीजिक, इंटरनेशनल एंड ऐरिया स्टडीज, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
सेंटर फॉर कॉमर्स, पद : 02 (अनारक्षित) 
सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित) 

वेतनमान : 15,600-39,100 /- रुपये के साथ एजीपी 6,000 /- रुपए.

यह भी पढ़ें: यूपीईएस युवाओं के लिए खोलेगा उद्यमिता परामर्श केंद्र

 योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो.यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो.यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी.जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट परीक्षा का आयोजन नहीं करता उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट की परीक्षा का पास होना अनिवार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें: डीयू में जा सकती है 4,000 अस्थायी अध्यापकों की नौकरी

डाक से आवेदन स्वीकार होने की तिथि : 30-11-2017
चयन प्रक्रिया : इसके लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा .
आवेदन शुल्क : ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 500 रुपये .
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए  फाइनेस ऑफिसर , इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद के नाम से डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा.
 
आवेदन प्रक्रिया : 
 सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.alldstateuniversity.org पर जाएं. इसके बाद बाएं स्थान पर एडवर्टाइजमेंट ऑफ टीचिंग स्टाफ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल में नौकरी से संबंधित विज्ञापन सामने आएगा. इसके साथ आवेदन प्रोफॉर्मा भी होगा. इसका प्रिंटआउट निकाल लें. इस आवेदन फॉर्म को भर कर. उपरोक्त पते पर डाक के माध्यम से इसे भेज दें.

VIDEO: इस हाल में रहने को मजबूर हैं विश्वविद्यालय के शिक्षक

 
पता : रजिस्ट्रार स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, इलाहाबाद यूपी 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com