विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

DSSSB Recruitment: दिल्ली में 3,358 शिक्षक पदों पर निकली है वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

DSSSB शिक्षक पदों पर आवेदन की शुरुआत 24 जनवरी से होगी. 23 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है.

DSSSB Recruitment: दिल्ली में 3,358 शिक्षक पदों पर निकली है वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई
DSSSB ने शिक्षक पदों पर वैकेंसी निकाली है.
Education Result
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों पर 3,358 वैकेंसी निकाली हैं. ग्रुप बी के तहत आने वाली शिक्षक पद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के अंतर्गत आते हैं. इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 24 जनवरी से होगी. 23 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. DSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीजर्स को राहत दी गई है.

3,358  शिक्षक पदों पर वैकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन

DSSSB शिक्षक भर्ती: बोर्ड ने PGT समेत 700 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

गेस्ट टीचर उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राहत दी जाएगी. इस भर्ती में 197 लाइब्रेरियन पद भी शामिल हैं. इन पदों के लिए योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार ग्रेजुएट हो या लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा रखने के साथ-साथ दो साल का लाइब्रेरी कार्य अनुभव हो या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का सर्टिफिकेट हो, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 542 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर सकते हैं अप्लाई

बता दें कि DSSSB ने इस साल हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है. पहली भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. डीएसएसएसबी ने हाल ही में जूनियर क्लर्क, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक सह सहायक, सहायक अभियंता, स्टोर कीपर, अनुभाग अधिकारी, पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक, अन्वेषक, फार्मासिस्ट, कार्यालय अधीक्षक, कानूनी सहायक, प्रबंधक (जनसंपर्क), जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके लिए आवेदन की शुरुआत हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: