टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission - HSSC) ने स्टेनो, टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण : कुल पद 1362

क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्टेनो- टाइपिस्ट (इंग्लिश)286 पद
2स्टेनो- टाइपिस्ट (हिंदी)370 पद
3स्टेनो टाइपिस्ट (बोथ लैंग्वेज)323 पद
4जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)29 पद
5जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी)14 पद
6जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (बोथ लैंग्वेज)55 पद
7वाइल्डलाइफ गार्ड33 पद
8ड्राफ्ट्समैन5 पद
9डिप्टी रेंजर49 पद
10फोरेस्टर112 पद
11माइनिंग इंस्पेक्टर5 पद
12रेस्टोरेर9 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.  
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1स्टेनो- टाइपिस्ट (इंग्लिश)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
2स्टेनो- टाइपिस्ट (हिंदी)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
3स्टेनो टाइपिस्ट (बोथ लैंग्वेज)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
4जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
5जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
6जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (बोथ लैंग्वेज)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
7वाइल्डलाइफ गार्डरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600/-
8ड्राफ्ट्समैनरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600/-
9डिप्टी रेंजररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
10फोरेस्टररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
11माइनिंग इंस्पेक्टररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600/-
12रेस्टोरेररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.  
ऐसे करें आवेदन:
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission - HSSC) में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी HSSC की वेबसाइट www.hssc.gov.in  पर लॉग-इन कर 31 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.hssc.gov.in/writereaddata/PublicNotices/511_1_1_Corrigendum%20Steno0001.PDF और http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/50_1_1_Steno.PDF पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com