IBPS RRB 2017: ऑफिसर स्‍केल II, III के लिए 5 नवंबर को होगा एग्‍जाम

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने कॉल लेटर डाउनलोड नहीं किए हैं वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल आईबीपीएस 169 स्केल III ऑफिसर और 1747 स्केल II ऑफिसर के पद पर भर्ती कर रहा है.

IBPS RRB 2017: ऑफिसर स्‍केल II, III के लिए 5 नवंबर को होगा एग्‍जाम

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) रिजनल रूरल बैंक (आरआरबी) के लिए अधिकारी स्केल II और III के पद पर ऑनलाइन सिंगल परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर, 2017 को करेगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने कॉल लेटर डाउनलोड नहीं किए हैं वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल आईबीपीएस 169 स्केल III ऑफिसर और 1747 स्केल II ऑफिसर के पद पर भर्ती कर रहा है.

उम्मीदवारों को एग्‍जाम के दिन कॉल लेटर और अपनी एक वैलिड फोटो, एग्‍जाम हॉल लेकर जानी होगी.

एग्‍जाम ऑनलाइन मोड में होगा. स्केल II के मामले में निम्‍न पदों के पर एग्‍जाम लिया जाएगा:

जनरल बैंकिग ऑफिसर
आईटी अधिकारी
चार्टर्ड एकाउंटेंट
लॉ अधिकारी
ट्रेजरी मैनेजर
मार्केटिंग अधिकारी
कृषि अधिकारी
 

ऑफिसर स्केल II जनरल बैंकिंग अधिकारी और अधिकारी स्केल II विशेषज्ञ कैडर के लिए एग्‍जाम का पैटर्न थोड़ा अलग होगा. विशेषज्ञ कैडर के मामले में, उम्मीदवारों की प्रोफेशनल नॉलेज भी देखी जाएगी. परीक्षा की अवधि अलग-अलग होगी. सामान्य बैंकिंग अधिकारी को 2 घंटे का समय और विशेषज्ञ कैडर अधिकारी को 2 घंटे 30 मिनट की अवधि दी जाएगी. हालांकि दोनों एग्‍जाम के कुल अंक एक समान यानी 200 अंक ही होंगे.

ऑफिसर स्केल III पद के मामले में, परीक्षा 2 घंटे की होगी और 200 अंकों की होगी.

IBPS CWE RRB ऑफिसर स्‍केल II स्‍पेशलिस्‍ट कैडर के लिए एग्‍जाम पैटर्न
 
ibps rrb syllabus officer scale ii gb

IBPS CWE RRB ऑफिसर स्‍केल III के लिए एग्‍जाम पैटर्न
 
ibps rrb syllabus main officer scale iii
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com