IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर मांगें आवेदन, जानिए डिटेल

IOCL Recruitment 2020: आईओसीएल ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगें हैं.

IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर मांगें आवेदन, जानिए डिटेल

IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर मांगें हैं आवेदन.

खास बातें

  • IOCL ने अनुभवी गैर-एकसीक्यूटिव पर्सनल भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं
  • लिखित परीक्षा और स्किल/प्रोफिसियेंसी/फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा चयन
  • लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित की जा सकती है
नई दिल्ली:

इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने अनुभवी गैर-एग्‍जीक्‍यूटिव पर्सनल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आईओसीएल (IOCL) रिफाइनरी में 37 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट की भर्ती करेगा. उम्मीदवार 17 जनवरी 2020 को शाम 5 बजे तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें-Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

योग्यता की बात की जाए तो कोई भी उम्मीदवार जिसके पास डिप्लोमा हो वह आवेदन कर सकता है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. वैकेंसी की बात की जाए तो प्रोडक्शन में 33,  मकेनिकल फिटर-कम-रिगर के 2 पद और इंस्ट्रूमेंटेशन में भी 2 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि आवेदक के पास 3 साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत तो एससी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत पात्रता तय की गई है. आवेदक के पास कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर आज से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार, " उम्मीदवार जो इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता से अधिक पेशेवर योग्यता रखते हैं जैसे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/एमबीए/एमसीए/सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए/एलएलबी या मांगी गई योग्यता के बराबर योग्यता होने का दावा करते हैं उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी आयु 18 साल से 26 साल के बीच है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी उम्मीदवारों को आयु के मामले में 5 साल की राहत दी गई है.