क्या आप भी बनना चाहते हैं Astronaut? NASA में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, जानिए ड‍िटेल

नासा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. इस ट्वीट को जिम ब्रिडेंस्टीन ने किया है. बता दें, जिम ब्रिडेंस्टीन नासा के एडमिनिस्ट्रेटर हैं. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''नासा 2 मार्च से नए एस्ट्रोनॉट्स के आवेदन लेना शुरू करेगा.''

क्या आप भी बनना चाहते हैं Astronaut? NASA में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, जानिए ड‍िटेल

2 मार्च से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

नासा (NASA) अपने नए स्पेस मिशन के लिए लोगों की भर्ती कर रहा है. चंद्र और मंगल ग्रह के लिए नासा अंतरिक्ष यात्रियों को रिक्रूट करने जा रहा है. नासा ने अपने इस मिशन का नाम आर्टेमिस मिशन रखा है. सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा की यूनिट में फिलहाल 40 एस्ट्रोनॉट हैं, लेकिन उन्हें अपनी इस टीम के लिए और लोगों की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक, नासा 2 मार्च से 31 मार्च के बीच आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. 

यह भी पढ़ें: जो चाहा वो बना ये शख्स, आर्मी ऑफिसर और डॉक्टर के बाद अब बनेगा एस्‍ट्रोनॉट

नासा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. इस ट्वीट को जिम ब्रिडेंस्टीन ने किया है. बता दें, जिम ब्रिडेंस्टीन नासा के एडमिनिस्ट्रेटर हैं. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''नासा 2 मार्च से नए एस्ट्रोनॉट्स के आवेदन लेना शुरू करेगा. इसलिए अपने रिज्‍यूमे अभी से तैयार कर लें और यह वीडियो देखें.''

नासा में नौकरी के लिए ये है क्राइटेरिया
1. केवल अमेरिकी नागरिक ही नासा के इस मिशन के लिए आवेदन कर सकता है. 
2. आवेदन करने वालों के पास साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या फिर मैथ्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
3 यदि आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है, तो केवल वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने, एसटीईएम पीएचडी में दो साल का काम किया है या दवा या ऑस्टियोपैथिक चिकित्सा में एक डॉक्टरेट या एक परीक्षण पायलट स्कूल कार्यक्रम को पूरा किया है.

इसके अतिरिक्त, आवेदनकर्ताओं के पास कम से कम दो साल का व्यावसायिक अनुभव होना चाहिए. वहीं पायलट के मामले में, पायलट-इन-कमांड टाइम 1,000 घंटे होना चाहिए. इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को दो घंटे का ऑनलाइन टेस्ट पूरा करना होगा. फिर उन्हें नासा की लंबी अवधि की स्पेसफ्लाइट शारीरिक परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा.

एक बार चुने जाने के बाद, विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने और काम करने का अवसर मिल सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या होगी सैलरी
निजी क्षेत्र से चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों को 55,000 डॉलर (लगभग 39 लाख रुपये) से 120,000 डॉलर (लगभग 85 लाख रुपये) के बीच भुगतान किया जाएगा. हालांकि, अन्य पृष्ठभूमि से चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों का भुगतान अलग होगा.