Railway RRB Group D Result: ग्रुप डी के रिजल्ट पर आरआरबी अधिकारी ने दी ये जानकारी, जानिए अपडेट

RRB Group D Result जल्द जारी किया जा सकता है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.

Railway RRB Group D Result: ग्रुप डी के रिजल्ट पर आरआरबी अधिकारी ने दी ये जानकारी, जानिए अपडेट

RRB Group D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है.

नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) किसी भी समय जारी कर सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result 2019)  जारी करने की कोई तारीख तय नहीं की है. आरआरबी की वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द जारी किया जाएगा. करीब 1.89 करोड़ लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जबकि इस परीक्षा में 1.17 करोड़ उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करना एक बड़ा काम है. हम नहीं चाहते है कि रिजल्ट में कोई गलती हो.'' बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि रिजल्ट 17 फरवरी को जारी किया जाएगा. हालांकि रेलवे के अधिकारी ने इस बात की पुष्टी नहीं की है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) अपनी सभी रीजनल वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा. ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.

सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट (Group D Result) का एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. ऐसे में उम्मीदवार अभी से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पास कही लिखकर रख लें.
 

RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1: आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: रीजनल वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि)
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. 

आरआरबी (RRB) की सभी रीजनल वेबसाइट्स नीचे दी गई हैं.

RRBsWebsites
RRB Ahmedabadwww.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmerwww.rrbajmer.gov.in
RRB Allahbadwww.rrbald.gov.in
RRB Bangalorewww.rrbbnc.gov.in
RRB Bhopalwww.rrbbpl.nic.in
RRB Bhubaneshwarwww.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspurwww.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chennaiwww.rrbchennai.gov.in
RRB Chandigarhwww.rrbcdg.gov.in
RRB Gorakhpurwww.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahatiwww.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammuwww.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkatawww.rrbkolkata.gov.in
RRB Maldawww.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbaiwww.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpurwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patnawww.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchiwww.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabadwww.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguriwww.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvanthapuramwww.rrbthiruvanthapuram.gov.in


रेलवे की अन्य खबरें नीचे दी गई हैं.

RRB Recruitment: रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, RRB अधिकारी ने दी ये जानकारी
RRB Group D Result: 17 फरवरी को रिजल्ट आएगा या नहीं, जानिए आरआरबी अधिकारी ने क्या कहा
RRB Group D Salary: ग्रुप डी के पदों पर चयनित होने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी
RRB ALP CBT Answer key: आंसर-की 14 फरवरी को हो सकती है जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

सरकारी नौकरी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com