खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए केवीआईसी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार KVIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर योग्य उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. क्योंकि विभिन्न पदों पर वेकेन्सी निकाली गई है, इसीलिए सभी पदों पर योग्यता भी अलग है. ध्यानपूर्वक अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें.
पदों का विवरण: केवीआईसी ने असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-I, सीनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर ट्रांसलेटर, एग्जीक्यूटिव, जूनियर एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट और पब्लिसिटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
कुल पदों की संख्या: 342
अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर, 2017 तक अपना आवेदन पूरा कर लें.
योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें 12 वीं पास, डिप्लोमा, ग्रैजुएशन, लॉ डिग्री, इंजीनियरिंग, पोस्ट ग्रैजुएशन, आदि योग्यताएं शामिल हैं.
आवेदन शुल्क: इन सभी अलग-अलग पदों के अनुसार आवेदन शुल्क भी अलग-अलग है. इसके अलावा आरकक्षण की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के मुताबिक छूट का प्रावधान भी रखा गया है.
ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवारों को सबसे पहले KVIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा. इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार दिए गए पद पर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement