व्यापम ने ANM के पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापम ने मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

व्यापम ने ANM के पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एएनएम के पदों पर भर्ती

व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापम ने मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. राज्य 740 पदों पर चयन परीक्षा के जरिए एएनएम की भर्ती करेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 9 अप्रैल 2018 से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो कि 23 अप्रैल 2018 तक हो सकेंगे.

पदों का नाम: एएनएम ट्रेनिंग सलेक्शन टेस्ट
जॉब लोकेशन: मध्य प्रदेश
पदों की संख्या: 740 पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2018

आयुसीमा: व्यापम में एएनएम के पदों पर आवेदन की आयुसीमा 17 से 30 वर्ष के बीच तय की गई है. 
 


आवेदन शुल्क: व्यापम के इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य और राज्य के अन्य वर्गों के आवेदकों को 470 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी आवेदकों को 270 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एमपी ऑनलाइन के जरिए किया जा सकता है. 

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन:
एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन से पहले  और भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए विज्ञापन को ध्यान से ज़रूर पढ़ें.

https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/VyapamRecruitment/n otifications.aspx?langid=en-US&id=74 .
 
जॉब्स से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com