ये इंटरनेशनल डिज़ाइनर बने इंडिया के रंगों के फैन, अपने इस कलेक्शन में दिखाएंगे जलवा

हिलफिगर ने मिलान में अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और मॉडल जीजी हदीद के साथ अपने टॉमीनाउ ड्राइव कलेक्शन का प्रदर्शन किया था.

ये इंटरनेशनल डिज़ाइनर बने इंडिया के रंगों के फैन, अपने इस कलेक्शन में दिखाएंगे जलवा

टॉमी हिलफिगर ने कहा भारत के रंगीन फैशन ने हमेशा प्रेरित किया

खास बातें

  • टॉमी हिलफिगर इंडिया के फैन
  • मिलान में जीजी हदीद के साथ शोकेस किया कलेक्शन
  • यह कलेक्शन 70 देशों में उपलब्ध
नई दिल्ली:

मशहूर इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर टॉमी हिलफिगर ने कहा कि भारत के कलर्स से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वह भारत के इन रंगों को अपने स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के बिंदास और रंगीन फैशन ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है. इन तत्वों को उनके स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में देखा जा सकेगा, जिसमें मोटर स्पोर्ट्स के प्रति उनका प्यार झलकता है.

सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे

हिलफिगर ने मिलान में अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और मॉडल जीजी हदीद के साथ अपने टॉमीनाउ ड्राइव कलेक्शन का प्रदर्शन किया था. यह कलेक्शन 70 देशों में उपलब्ध है.

स्ट्राइप साड़ी है 2018 का लेटेस्ट ट्रेंड, दीपिका से श्रीदेवी तक ये बॉलीवुड डीवाज़ कर रही हैं फॉलो

प्रदर्शनी को हदीद ने शुरू किया, जिसमें शीर्ष मॉडल बेला हदीद, लकी ब्ल्यू स्मिथ, विनी हार्लोव, हैले बाल्ड्विन, क्रिश्चियन किंग कोंब्स, कोर्डेल, ब्रोआडस, औड्रे हिलफिगर, जूलियन ओक्लेप्पो, हैना फग्र्यूजन, जोन स्माल्स, सोरा शोई और जोसफीन स्क्राइवर मौजूद रहे. 

INPUT - IANS

देखें वीडियो - फैशन से जीना, फैशन से मरना
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com